Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsInauguration of Mahadev Degree College in Tandwa by MP Kalicharan Singh

टंडवा में महादेव डिग्री कॉलेज का सांसद ने किया उद्घाटन

चतरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद कालीचरण सिंह ने रविवार को टंडवा प्रखंड में महादेव डिग्री कॉलेज का उद्घाटन किया। उन्होंने कॉलेज के संचालक को बधाई देते हुए कहा कि यह संस्थान क्षेत्र के विद्यार्थियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराMon, 17 Feb 2025 12:55 AM
share Share
Follow Us on
टंडवा में महादेव डिग्री कॉलेज का सांसद ने किया उद्घाटन

टंडवा, निज प्रतिनिधि। चतरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद कालीचरण सिंह ने रविवार को टंडवा प्रखंड क्षेत्र स्थित शहीद चौक में झारखंड राज्य खुला विश्वविद्यालय के तहत महादेव डिग्री कॉलेज का भव्य उद्घाटन किया। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं फीता काटकर इस शैक्षणिक संस्थान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सांसद श्री सिंह ने कॉलेज के संचालक को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह संस्थान क्षेत्र के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में यह एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे स्थानीय छात्रों को आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर मिलेगा। सांसद ने अपने संबोधन में कहा कि यह कॉलेज झारखंड के शिक्षा स्तर को नई ऊँचाइयों तक ले जाने में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने उम्मीद जाहिर की इस संस्थान से निकले विद्यार्थी बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर होंगे और समाज व राष्ट्र के निर्माण में योगदान देंगे। इस मौके पर अरविंद कुमार सिंह, सुनील चौरसिया, मिथलेश गुप्ता, ईश्वर पांडे, विकास मालाकार समेत अन्य शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें