प्रमुख ने किया मां आरती सेवा सदन का फीता काटकर उद्घाटन
प्रमुख ने किया मां आरती सेवा सदन का फीता काटकर उद्घाटन प्रमुख ने किया मां आरती सेवा सदन का फीता काटकर उद्घाटन प्रमुख ने किया मां आरती सेवा सदन का फीता
हंटरगंज निज प्रतिनिधि हंटरगंज प्रखंड के जोरी सलैया रोड में शनिवार को मां आरती सेवा सदन निजी अस्पताल का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख ममता कुमारी शामिल हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रमुख के द्वारा किया गया। मौके पर सेवा सदन के डायरेक्टर डॉक्टर आर कुमार ने बताया कि इस सेवा सदन में चौबीस घंटा सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही मरीजों को विशेष सुविधा दी जाएगी। उचित दर पर दबा उपलब्ध कराया जाएगा। प्रमुख ममता कुमारी के अलावा प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश कुमार यादव, सेवा सदन के डायरेक्टर डॉ रवि रंजन, अक्षय कुमार पासवान, डॉक्टर मनोज कुमार, जीतू कुमार, सत्येंद्र कुमार, विजय कुमार, श्रीकांत पासवान, अजय कुमार, रवि कुमार, संतोष पासवान, डॉक्टर प्रमोद कुमार निराला एवं डा. डी आनंद कृष्ण मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।