Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsInauguration of Complete Grocery Store GR Mart in Simaria by SDPO Pradeep Kumar

सिमरिया में किराना मार्ट मॉल का एसडीपीओ ने किया उद्घाटन

सिमरिया में किराना मार्ट मॉल का एसडीपीओ ने किया उद्घाटनसिमरिया में किराना मार्ट मॉल का एसडीपीओ ने किया उद्घाटनसिमरिया में किराना मार्ट मॉल का एस

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराTue, 31 Dec 2024 12:09 AM
share Share
Follow Us on

सिमरिया, निज प्रतिनिधि। सिमरिया चौक स्थित बगरा रोड में संपूर्ण किराना जीआर मार्ट का उद्घाटन एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और बुद्धिजीवियों के साथ विधिवत फीता काटकर किया। एसडीपीओ ने मार्ट प्रतिष्ठान को पुष्पित- पल्वित होने की कामना करते हुए कहा कि सिमरिया में इस तरह का प्रतिष्ठान की नितांत आवश्यकता थी, जो क्षेत्र वासियों के लिए सेवानिवृत्त शिक्षक गौतम सिंह और उनके पुत्र जयप्रकाश सिंह ने पूरा कर दिया है। उन्होंने कहा कि लोगों को सिमरिया के विभिन्न किराना दुकानों और खुदरा विक्रेताओं से खाद्य सामग्रियों का खरीदारी करना पड़ता था। अब उन्हें खरीदारी करने के लिए विभिन्न दुकानों में भटकना नहीं पड़ेगा। लोग एक ही छत के नीचे सभी खाद्य सामग्री और जरूरत की समान आसानी से खरीदारी कर पाएंगे। संपूर्ण किराना जीआर मार्ट के संचालक मनोज कुमार सिंह व बिरजू सिंह ने बताया कि सिमरिया वासियों के स्नेह और आशीर्वाद से सिमरिया में आज यह प्रतिष्ठान संभव हो पाया है। उन्होंने बताया कि हजारीबाग रांची सहित अन्य महानगरों में एक ही छत के नीचे हर सामग्री देखने को मिलता था और इसी आशा विश्वास के साथ सिमरिया में भी खोला गया है। उन्होंने बताया कि यहां पर संपूर्ण खाद्य सामग्री के साथ- साथ जूते- चप्पल और जरूरत की समान उचित मूल्य पर उपलब्ध है। उद्घाटन समारोह के मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश सिंह, सेवानिवृत्ति सैनिक कैप्टन दिलीप कुमार सिंह, प्रेमलता चंद्रा, नाजिम कारी अमानुल्लाह, नरेश यादव, अंबिका सिंह, नरेश साहू, रामनारायण सिंह सहित अन्य शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें