Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsIllegal Sand Mining in Tandwa 2000 Tractors Operating Daily Despite Crackdowns

हर रोज टंडवा में खप रहा है 2000 ट्रेक्टर अवैध बालू

हर रोज टंडवा में खप रहा है 2000 ट्रेक्टर अवैध बालू हर रोज टंडवा में खप रहा है 2000 ट्रेक्टर अवैध बालू हर रोज टंडवा में खप रहा है 2000 ट्रेक्टर अवैध बा

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराFri, 10 Jan 2025 11:49 PM
share Share
Follow Us on

टंडवा, निज प्रतिनिधि। औद्योगिक नगरी टंडवा में हर रोज 2000 अवैध ट्रेक्टर बालू खप रहा है। एनटीपीसी की एजेंसी हो या फिर सीसीएल की मगध आमरपाली से जुड़े संवेदक रात ढलते ही नदियों से अवैध बालू की भंडारण आरंभ कर देते हैं। कड़ाके की ठंड में जहां आमलोग शाम ढलते ही अपने घरों में समा रहे हैं वहीं ट्रैक्टर के ड्राइवर अपने बच्चों का पेट पालने के लिए पुस की रात में भी बालू की चोरी धड़ल्ले से कर रहे हैं। ऐसी बात नहीं कि प्रशासन को जानकारी नहीं है । कुछ माह पूर्व आम्रपाली में दो संवेदक के कैंप में छापेमारी कर हजारों सीएफटी अवैध बालू जब्त किया। एनटीपीसी के सिंघानिया में छापेमारी हुई सीओ ने मुकदमा भी दर्ज करवाया। बालू के कारोबार को लेकर एक सप्ताह पूर्व गाड़ीलौंग नदी में रात के अंधेरे में जमकर मारपीट हुई। इसके बाद भी अवैध बालू का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। अवैध बालू, कोयला और बोल्डर के खिलाफ कार्रवाई यह साफ संकेत है कि टंडवा में अवैध कारोबार अफीम की खेती की तरह फल फूल रहा है। दरअसल कार्रवाई के बाद दिन के उजाले में अवैध कारोबार तो बंद कर दिया गया पर रात के अंधेरे का रास्ता चुना गया। इस मामले में सीओ बिजय कुमार का कहना है कि प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है और आगे भी जारी रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें