Illegal Opium Cultivation Destruction Meeting Held in Chatra अफीम विनष्टीकरण को लेकर डीसी ने समीक्षा बैठक, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsIllegal Opium Cultivation Destruction Meeting Held in Chatra

अफीम विनष्टीकरण को लेकर डीसी ने समीक्षा बैठक

अफीम विनष्टीकरण को लेकर डीसी ने समीक्षा बैठकअफीम विनष्टीकरण को लेकर डीसी ने समीक्षा बैठकअफीम विनष्टीकरण को लेकर डीसी ने समीक्षा बैठकअफीम विनष्टीकरण को

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराSun, 30 March 2025 01:40 AM
share Share
Follow Us on
अफीम विनष्टीकरण को लेकर डीसी ने समीक्षा बैठक

चतरा, प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में अवैध अफीम की खेती के विनष्टीकरण तथा निषिद्ध मादक पदार्थों को रोकने हेतु की गई कार्रवाई से संबंधित बैठक किया। यह बैठक ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से बिंदुवार समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचल अधिकारी थाना प्रभारी एवं वन विभाग के पदाधिकारियों से अफीम की खेती के विनष्टीकरण तथा निषिद्ध मादक पदार्थों को रोकने हेतु अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी ली गई। इसके साथ ही अफीम से होने वाले दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करने हेतु प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया गया है। जिससे उक्त विनष्टीकरण, रोकथाम का कार्य सुगमता पूर्वक किया जा सके। बैठक में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय, वन प्रमंडल पदाधिकारी दक्षिणी मुकेश कुमार, अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा जहूर आलम, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।