Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsIllegal Mining Task Force Meeting Held in Chatra to Combat Mineral Smuggling

जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक संपन्न

जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक संपन्नजिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक संपन्नजिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक संपन्नजिला स्तरीय खनन टास्क फो

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराFri, 28 Feb 2025 01:15 AM
share Share
Follow Us on
जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक संपन्न

चतरा, संवाददाता। समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में गुरुवार को उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में खनिजों के अवैध खनन परिवहन व भंडारण के रोकथाम को लेकर जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक की गई। बैठक में सर्वप्रथम 13 जनवरी 2025 में हुए जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक में अवैध खनन परिवहन व भंडारण के रोकथाम हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन की बिंदुवार समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। आम्रपाली परियोजनान्तर्गत सीटीओ में निहित सभी शर्तों का अनुपालन सख्ती के साथ सुनिश्चित करने हेतु महाप्रबंधक आम्रपाली को निदेशित किया गया। समीक्षा के दौरान महाप्रबंधक, आम्रपाली को निदेशित किया गया कि परियोजनान्तर्गत रोड स्वैपिंग मशीन का अविलम्ब क्रय करते हुए कार्य प्रारंभ कराएं। जिससे लोगों को कोल वाहनों या कोल से उड़ने वाले धूल कन की समस्याओं से निजात मिल सके। कोयला परियोजनाओ को निदेशित किया गया कि टैंकरों पर जीपीएस लगाने हेतु संबंधित ट्रांसपोटर्स को निर्गत किए गए पत्र एवं ट्रांसपोटर्स द्वारा कोलियरी को दिए गए जवाब की प्रति जिला मुख्यालय को उपलब्ध करायेंगे। बॉडी एक्सटेंडेड वाहनों को लेकर महाप्रबंधक, आम्रपाली द्वारा बताया गया कि कोलियरी क्षेत्र में कोयला का परिवहन में बॉडी एक्सटेंडेड वाहनों का उपयोग नहीं की जा रही है। उपायुक्त अवैध खनन के विरूद्ध अंचलवार, कार्यालयवार कृत कार्रवाई की समीक्षा की गई। समीक्षा में अवैध खनन के विरूद्ध धीमी कार्रवाई पर उपायुक्त द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी सदस्यों को विशेषकर सभी अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी को अपने क्षेत्रान्तर्गत अभियान में तेजी लाते हुए अवैध बालू,पत्थर, कोयला, खनिज के मामले में अवैधकर्ता के विरूद्ध प्राथमिकी, नियमानुसार दण्ड राशि की वसूली की कार्रवाई करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में शामिल पदाधिकारी: उक्त बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी उत्तरी राहुल मीणा, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा जहूर आलम, जिला खनन पदाधिकारी मनोज कुमार टोप्पो, जिला परिवहन पदाधिकारी इन्द्र कुमार, सभी संबंधित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टंडवा, कोल परियोजनाओं के अधिकारी, सभी संबंधित अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें