इटखोरी प्रखण्ड में अवैध देशी शराब के दर्जनों मिनी फैक्ट्री का हो रहा है संचालन
इटखोरी प्रखण्ड में अवैध देशी शराब के दर्जनों मिनी फैक्ट्री का हो रहा है संचालन इटखोरी प्रखण्ड में अवैध देशी शराब के दर्जनों मिनी फैक्ट्री का हो रहा है

इटखोरी निज प्रतिनिधि इटखोरी प्रखण्ड में अवैध देशी शराब के दर्जनों मिनी फैक्ट्री का संचालन हो रहा है। इस पर आबकारी विभाग व स्थानीय पुलिस प्रशासन मौन है। मिनी फैक्ट्री का मुख्य अड्डा पीतीज बना हुआ है । इटखोरी व पितिज विभिन्न स्थानों व होटल के आड़ में अवैध महुआ एवं देशी विदेशी शराब धड़ल्ले से बिक्री की जा रही है । इतना ही नहीं शराब कारोबारियों ने पीतीज के एक सरकारी स्कूल के समीप ही शराब का अड्डा बना दिया है। जहां देर शाम तक शराबियों का जमावड़ा बना रहता है। बता दें कि पंचायत क्षेत्र के छोटे-छोटे मोहल्लों में खुलेआम अवैध शराब की बिक्री पर रोक नहीं लग पा रही है। अवैध रूप से महुआ से निर्मित शराब की बिक्री पर सख्त प्रतिबंध रहने के बावजूद भी इसका कारोबार यहां फल फूल रहा है । वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि अपकारी विभाग को पूरी जानकारी है। लेकिन इसके बाद भी अनजान बनी हुई है । इसके अलावे पीतीज में शनिवार साप्ताहिक हाट के दिन मे शराब पीने वाले तथा कारोबारियो का मेला लगा हुआ रहता है । साप्ताहिक हाट के अलावे प्रत्येक दीन खुलेआम शराब की बिक्री होती है । जब्बकि पिछले कुछ वर्षो में साप्ताहिक हाट शनिवार के दिन शराब के कारण ही बड़ी बड़ी घटनाएं घटी चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।