Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsIDBI Bank Distributes Educational Materials to SC Girls Residential School in Hunterganj

सीएसआर योजना के तहत छात्राओं के बीच किया गया पठन-पाठन सामग्री का वितरण

हंटरगंज के अनुसूचित जाति बालिका आवासीय विद्यालय में पठन-पाठन सामग्री वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। आईडीबीआई बैंक ने सीएसआर योजना के तहत 80 छात्राओं को बैग, कॉपी, कलम आदि का वितरण किया। जिला कल्याण...

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराSat, 8 Feb 2025 01:40 AM
share Share
Follow Us on
सीएसआर योजना के तहत छात्राओं के बीच किया गया पठन-पाठन सामग्री का वितरण

हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज के अनुसूचित जाति बालिका आवासीय विद्यालय में पठन पाठन सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन आईडीबीआई बैंक के द्वारा सीएसआर योजना के तहत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कल्याण पदाधिकारी शिशिर कुमार पंडित, और विशिष्ट तिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी निखिल गौरव कमान कक्षप और आईडीबीआई बैंक के चतरा शाखा के प्रबंध के उपेंद्र कुमार शामिल हुए। कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के प्रधानाध्यापक शंकर प्रसाद की अध्यक्षता में किया गया। स्कूल के छात्राओं के द्वारा स्वागत गान से अतिथियों का स्वागत किया गया। जिला कल्याण पदाधिकारी शिशिर कुमार पंडित छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप अपनी पूरी इच्छा शक्ति अपने शिक्षा पर केंद्रित रखें। आपके शिक्षा ग्रहण में किसी भी प्रकार का बाधा नहीं आने दिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने छात्राओं से विद्यालय के विधि व्यवस्था से संबंधित जानकारी भी लिया। इसके अलावा बीडीओ निखिल गौरव कमाण कक्षप और शाखा प्रबंधक उपेंद्र कुमार ने भी बच्चों को संबोधित किया और उन्हें शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के दौरान आईडीबीआई बैंक के सीएसआर योजना के तहत विद्यालय के 80 छात्राओं के बीच पठन-पाठन सामग्री किट का वितरण किया गया। जिसमें स्कूल बैग, कॉपी, कलम, इंस्ट्रूमेंट बॉक्स सहित अन्य सामग्री शामिल था। वही विद्यालय के लिए बैंक के द्वारा दो बैटरी, एक इनवर्टर, सात पंखा, 10 कुर्सी भी उपलब्ध कराया गया। आईडीबीआई बैंक के द्वारा किए जा रहे इस कल्याणकारी कार्य का जिला कल्याण पदाधिकारी और बीडीओ ने जमकर प्रशंसा किया। कार्यक्रम का समापन प्रधानाध्यापक शंकर प्रसाद के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया। इस मौके पर जेई दीपक कुमार, सीताराम कुमार, आईडीबीआई बैंक के विवेक कुमार त्रिवेदी, राकेश रंजन, सुवेश सुमन, सीआरपी विनय गुप्ता सहित अन्य विद्यालय कर्मी भी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें