अश्लील वीडियो वायरल बनाने वाला युवक गिरफ्तार
हंटरगंज थाना पुलिस ने गोसमाही गांव के अमरेश कुमार को गिरफ्तार कर चतरा जेल भेज दिया। पिछले साल जनवरी में अमरेश पर एक युवती का अश्लील वीडियो बनाकर फेसबुक पर वायरल करने का आरोप था। पुलिस ने कहा कि कानून...

हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज थाना क्षेत्र के लेंजवा पंचायत अंतर्गत गोसमाही गांव निवासी संतन यादव का पुत्र अमरेश कुमार को हंटरगंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर चतरा जेल भेज दिया ।उक्त युवक के विरुद्ध स्थानीय थाना में पिछले साल जनवरी में गांव के ही एक युवती का अश्लील वीडियो बना कर फेसबुक पर वायरल करने के विरोध में स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया गया था। इस संबंध में पुलिस इंस्पेक्टर पप्पू कुमार शर्मा ने बताया कि कानून के विरुद्ध कोई भी कार्य करने वालों को बक्सा नहीं जाएगा। किसी का अश्लील या अपशब्द या अपमानित कर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किये जाने पर कठोर कारवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।