Hindi Newsझारखंड न्यूज़चतराHunterganj Elections Ensuring Peaceful Voting Amid Security Challenges

संवेदनशील, अति संवेदनशील बूथों की संख्या में आई कमी, सामान्य बूथ की संख्या बढ़ा

संवेदनशील, अति संवेदनशील बूथों की संख्या में आई कमी, सामान्य बूथ की संख्या बढ़ासंवेदनशील, अति संवेदनशील बूथों की संख्या में आई कमी, सामान्य बूथ की संख्

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराTue, 29 Oct 2024 01:47 AM
share Share

हंटरगंज निज प्रतिनिधि हंटरगंज प्रखंड का भौगोलिक पृष्ठभूमि अन्य प्रखंडों से भिन्न है। यह झारखंड और बिहार की सीमा को रेखांकित करता है । हंटरगंज की उत्तरी पूर्वी सीमा बिहार राज्य के गया जिले का शेरघाटी, डोभी और बाराचट्टी थाना और उत्तरी पश्चिमी सीमा, गया जिले के इमामगंज, कोठी, रोशनगंज और बांकेबाजार थाना से जुड़ा है। जिसकी गिनती उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में होती है। दूसरी तरफ हंटरगंज के सुदूरवर्ती और बिहार के सीमा से सटे अवस्थित हंटरगंज के करीब एक प्रति दर्जन पंचायत मुख्यालय से करीब 25 से 30 किलोमीटर दूर अवस्थित है। प्रखंड में कुल मतदाताओं की संख्या 148595 है । जिसमें पुरुष मतदाता 75562, महिला मतदाता 72943 शामिल हैं। इनके मत प्रयोग के लिए 160 मतदान केंद्रों का सृजन किया गया। इसमें 2 बुथ अति संवेदनशील, 89 बूथ संवेदनशील और 69 सामान्य मतदान केंद्र के रूप में चिन्हित है। संवेदनशील बूथों में 85 फीसद से भी ऊपर बूथ सुदूरवर्ती पंचायतों व बिहार की सीमा के सीमावर्ती व निकटवर्ती मतदान केंद्र है। जिस पर भयमुक्त, स्वच्छ और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न व सुनिश्चित करवा पाना प्रशासन पुलिस के लिए चुनौती स्वरूप बनी रहती है। इसके पीछे मुख्य वजह बिहार राज्य के सीमावर्ती थाना क्षेत्र के असामाजिक तत्वों के द्वारा अशांति फैलाने का संसय बना रहना है। पूर्व के कई चुनाव में ऐसे कई मामला प्रकाश में आ चुका है। एहतियात के तौर पर सुरक्षा का रहता है पुख्ता और मुकम्मल व्यापक प्रबंध की जाती है। बिहार राज्य के संबंधित सीमावर्ती पंचायतों में भयमुक्त निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करवाने के लिए सुरक्षा व निगरानी का व्यापक प्रबंध मुहैया किया जा रहा है । प्रशासन और पुलिस द्वारा निगरानी और सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध मुहैया कराया गया है। सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। चुनाव से पूर्व बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान और छापामारी तलाशी नियमित और सुचारू रूप से चलाया जा रहा है। पुलिस के द्वारा सघन एलआरपी अभियान चलाया जा रहा है। बिहार के सीमावर्ती व निकटवर्ती हंटरगंज के मतदान केंद्रों पर भयमुक्त स्वच्छ और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करवाने के लिए पूरी तैयारी की गई है , ताकि परिंदा भी पर नहीं मार सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें