Hindi Newsझारखंड न्यूज़चतराHunterganj Elections 148 595 Voters Enhanced Security Measures for Peaceful Voting

हंटरगंज प्रखंड में 148595 मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोग

हंटरगंज प्रखंड में 148595 मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोगहंटरगंज प्रखंड में 148595 मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोगहंटरगंज प्रखंड में 148595 मतदाता करे

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराWed, 13 Nov 2024 01:05 AM
share Share

हंटरगंज निज प्रतिनिधि हंटरगंज प्रखंड में कुल मतदाताओं की संख्या 148595 है । जिसमें पुरुष मतदाता 75562, महिला मतदाता 72943 शामिल हैं। इनके मत प्रयोग के लिए 160 मतदान केंद्रों का सृजन किया गया। इसमें 2 बूथ अतिसंवेदनशील, 89 बूथ संवेदनशील और 69 सामान्य मतदान केंद्र के रूप में चिन्हित है। संवेदनशील बूथों में 85 फीसद से भी अधिक बूथ सुदूरवर्ती पंचायतों व बिहार की सीमा के सीमावर्ती व निकटवर्ती मतदान केंद्र है । जिसपर भयमुक्त, स्वच्छ और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न व सुनिश्चित करवा पाना प्रशासन के लिए चुनौती स्वरूप बनी हुई है। इसके पीछे मुख्य वजह बिहार राज्य के सीमावर्ती थाना क्षेत्र के असामाजिक तत्वों के द्वारा अशांति फैलाने का संसय बना रहना है । पूर्व के कई चुनाव में ऐसे कई मामला प्रकाश में आ चुका है। एहतियात के तौर पर सुरक्षा के पुख्ता और मुकम्मल व्यापक प्रबंध की गई है। बिहार राज्य के संबंधित सीमावर्ती पंचायतों में भयमुक्त निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करवाने के लिए सुरक्षा व निगरानी का व्यापक प्रबंध किया गया है । प्रशासन और पुलिस द्वारा निगरानी और सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध मुहैया कराया गया है। सीमाओ पर चौकसी बढ़ा दी गई है। चुनाव से पूर्व बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान और छापामारी तलाशी नियमित और सुचारू रूप से चलाया जा रहा है। पुलिस के द्वारा सघन एलआरपी अभियान चलाया जा रहा है। बिहार के सीमावर्ती व निकटवर्ती हंटरगंज के मतदान केंद्रों पर भयमुक्त स्वच्छ और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करवाने के लिए पूरी तैयारी की गई है , ताकि चिडिया भी पर नहीं मार सके। इस बार के चुनाव में महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ी है। और पुरुष मतदाताओं के करीब पहुंच चुकी है। वहीं संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या में भारी कमी आई है। संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्र अब सामान्य मतदान केंद्र में तब्दील हो गया है। पिछले चुनाव की अपेक्षा यह एक अच्छा संकेत है। संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों की संख्या में आई कमी से पुलिस प्रशासन को थोड़ी राहत महसूस हो रही है। मतदान कर्मियों को उनके मतदान केंद्रों के क्लस्टर पर सुरक्षा घेरे में भेजा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें