झारखंड को बचाने के लिए हेमंत सरकार को गंगा मैया को सौंप दीजिए : हिमंत विस्वा शर्मा
झारखंड को बचाने के लिए हेमंत सरकार को गंगा मैया को सौंप दीजिए : हिमंत विस्वा शर्माझारखंड को बचाने के लिए हेमंत सरकार को गंगा मैया को सौंप दीजिए : हि
इटखोरी, निज प्रतिनिधि। असम के मुख्यमंत्री हिमंता विस्वा सरमा ने सोमवार को इटखोरी के करनी हाई स्कूल के मैदान में जनसभा को संबोधित किया । इस दौरान हिमंता विस्वा सरमा के आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं, मण्डल अध्यक्ष देवकुमार सिंह के नेतृत्व में विधायक किशुन दास, डॉ मृत्युंजय सिंह, ऋषिबाला सिंह, सुजित भारती, सतीश सिंह, निरंजन सिंह, कमलेश सिंह, रंजय भारती समेत अन्य ने अंगवस्त्र और बुके देकर उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित कर कहा कि अगर झारखंड का भला चाहते हैं तो हेमंत सरकार को गंगा मैयां में भेज दीजिए। हेमंत सरकार जाने के बाद इरफान अंसारी और आलमगीर आलम जैसे लूटेरे अपने आप भाग जाएंगे। उन्होंने कहा कि झारखंड बीजेपी की सरकार बनने पर लाखों लोगों को रोजगार और सहारा इंडिया में डूबे पैसे को वापस दिलवाएंगे। झारखंड सरकार ने लोगों को ठगने का काम किया है, सरकार ने नौकरी वाले सभी सीटों को बेच दिया है, नौजवानों को बेरोजगार किया है। राज्य में छह माह से वृद्धा पेंशन रोककर उसी पैसे को मंईयां सम्मान योजना में देकर लोगों को ठगने का कार्य किया है। हेमंत के राज्य में बांग्लादेश की घुसपैठियों ने झारखंड में संरक्षण पाया हैं ताकि उनका वोट बैंक बन सके । उन्होंने कहा की एक बनोगे सेफ रहोगे। किसी एक समुदाय का भूत एक जगह जाता है जबकि हिंदू समुदाय का वोट कई स्थानों में बंट जाता है किस कारण एक बनो सेफ रहो और जय श्री राम के नारे के साथ भाजपा प्रत्याशी उज्जवल दास को भारी मतों से जितान की अपील की।
करनी की अन्नू कुमारी ने हिमंता विस्व सरमा को उनकी स्कैच पेंटिंग सौंपी
करनी की अन्नू कुमारी ने हिमंता विस्वा सरमा को अपने हाथों से बनाई हुई उनकी स्कैच पेंटिंग सौंपी। अपने स्कैच पेंटिंग पाकर वे काफी खुश हुई। उन्होंने अन्नू का नाम और मोबाइल नंबर भी लिया ।
इन्होंने किया कार्यक्रम को संबोधित
चुनावी जनसभा को विधायक किशुन कुमार दास, मंडल अध्यक्ष देव कुमार सिंह जिला महामंत्री डॉ मृत्युंजय सिंह, ऋषिबाला, सुजित भारती, बसंत नरायन सिंह रामकुमार सिंह समेत अन्य ने संबोधित किया ।
कांग्रेस के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष समेत सैकड़ों लोग भाजपा का थामा दामन
चुनावी जनसभा के दौरान कांग्रेस के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष जगदीश यादव, पूर्व राज्यसभा सांसद कृष्णा साहू, त्रिवेणी यादव समेत सैकडों लोगों नें भाजपा का दामन थामा । दूसरे दल से आये इन सभी लोगों को असम के मुख्यमंत्री हिमंता विस्वा सरमा ने पार्टी का पट्टा पहना कर स्वागत किया ।
कार्यक्रम के दौरान उमड़ी हज़ारों की भीड़
असम के मुख्यमंत्री सह झारखंड सह चुनाव प्रभारी हिमंत विस्वा सरमा को सुनने कार्यक्रम के दौरान हज़ारों लोगों की भीड़ उमड़ी । लोगों ने घंटों असम के मुख्यमंत्री का इंतजार किया ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।