Hindi Newsझारखंड न्यूज़चतराHigh Voter Turnout Among Women in Hunterganj Assembly Elections

महिला मतदाता बनी उम्मीदवारों के भाग्य विधाता

महिला मतदाता बनी उम्मीदवारों के भाग्य विधातामहिला मतदाता बनी उम्मीदवारों के भाग्य विधातामहिला मतदाता बनी उम्मीदवारों के भाग्य विधातामहिला मतदाता बनी उ

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराWed, 13 Nov 2024 11:53 PM
share Share

हंटरगंज। हंटरगंज में विधानसभा चुनाव में मतदान केंद्र पर मतदान को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिला। जहां कुल 53.74 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने वोट किया। वही महिला मतदाताओं ने जमकर अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए कुल 66.75 प्रतिशत मतदान किये। इस स्थिति में इस बार महिला मतदाता है उम्मीदवारों के लिए उनके भाग्य विधाता साबित होंगे। सुबह से ही महिलाएं मतदाताओं की कतार मतदान केंद्र पर लगी रही। मतदान केंद्र पर महिला व पुरुष मतदाताओं के लिए अलग-अलग कतार लगाया गया था। प्रखंड क्षेत्र में महिला मतदाता अधिक अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंची महिलाओं ने कहा कि पांच वर्ष में एक बार अपना प्रतिनिधि चुनने का मौका मिलता है। इसके लिए मतदान करना जरूरी है। लोकतंत्र में मताधिकार का प्रयोग जरूरी है।चतरा विधानसभा चुनाव के लिए 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान मे है। प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने में भी महिला मतदाताओं की अहम भूमिका होगी। जीत का सेहरा किसके सिर सजेगा, यह तो 23 नवंबर को मतगणना के बाद ही स्पष्ट होगा। मतदान को लेकर केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ लगी रही। वहीं शांतिपूर्ण मतदान को लेकर पुलिस प्रशासन एवं अधिकारी क्षेत्र में भ्रमण करते नजर आए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें