Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsHerd of Elephants Causes Destruction in Simaria s Edla Village Farmers Demand Compensation

हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात, फसलों को किया बर्बाद

सिमरिया प्रखंड के डाड़ी एदला गांव में हाथियों के झुंड ने फसलें बर्बाद कर दीं। किसानों ने बताया कि रात में हाथियों ने प्याज और गेहूं की फसल को रौंद दिया। वन विभाग ने क्षति का मुआयना किया और किसानों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराMon, 10 March 2025 01:11 AM
share Share
Follow Us on
हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात, फसलों को किया बर्बाद

सिमरिया, निज प्रतिनिधि। हाथियों के झुंड ने शनिवार की रात सिमरिया प्रखंड के डाड़ी एदला गांव के सीमा स्थित पटना में जमकर उत्पात मचाया। झुंड ने खेतों में लगी फसल को खाकर और रौंदकर बर्बाद कर दिया। उक्त फसल एदला गांव के किसानों का था। झुंड ने लगभग एक एकड़ भूमि पर लगी फसलों को रौंद डाला है। जिससे किसानों को काफी नुकसान पहुंचा है। एदला गांव के किसान किशुन महतो का दो कट्ठा में प्याज और पांच कट्ठा में गेहूं, अजीत महतो का एक कट्ठा में प्याज, गोबिंद महतो का दो कट्ठा में आलू, साहेब महतो का दो कट्ठा में प्याज और गुल्ली महतो का एक कट्ठा में प्याज की फसल को बर्बाद कर दिया है। किसानों ने बताया कि आधी रात को हाथियों के झुंड आ धमके और उत्पात मचाना शुरू कर दिया। रातभर जगराता कर मशाल, ढोल और पटाखे के माध्यम से हाथियों को खदेड़ा गया। झुंड में दो हाथी शामिल है। किसानों ने वन विभाग से फसलों की क्षति का मुयायना कर मुआवजा देने और हाथियों को दूसरे जंगल में खदड़ने की मांग की है। इधर घटना की सूचना पर प्रभारी वनपाल विकाश यादव के नेतृत्व में वन कर्मियों की टीम ने बर्बाद हुए फसलों को जांच की और किसानों को क्षतिपूर्ति के लिए आवेदन देने को कहा। प्रभारी वनपाल ने कहा कि बंगाल के वनकोड़ी की टीम के द्वारा हाथियों को पलामू जंगल की ओर खदेड़ा गया था। किंतु हाथियों की झुंड पुन: वापस आ गई है। हाथियों को भगाने की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।