Hindi Newsझारखंड न्यूज़चतराHemraj Murder in Tandwa Police Investigate TPC Organization and Possible Honey Trap

हेमराज हत्याकांड मामले में टीपीसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

टंडवा के रक्शी गांव में हेमराज की हत्या और आकाश को घायल करने के मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। अर्जुन साव ने टीपीसी संगठन पर फिरौती मांगने और अपहरण का आरोप लगाया है। पुलिस हनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराSun, 1 Sep 2024 11:54 PM
share Share

टंडवा, निज प्रतिनिधि। धनगड्डा के रक्शी गांव के हेमराज की हत्या और आकाश को घायल करने के मामले में घायल के पिता अर्जुन साव के बयान पर टंडवा थाना में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कांड संख्या 259/24 में अर्जुन साव ने टीपीसी संगठन पर अपहरण करने का आरोप लगाया है। जिसमें उल्लेख है कि एक लाख की फिरौती की मांग की जा रही थी। अपहरण की यह घटना 29 अगस्त की शाम की है। इधर, घटना के 72 घंटे के बाद भी युवक की हत्या क्यों हुई, किसने किया और क्यों हुआ? इस सवाल का जवाब तलाशने में इंस्पेक्टर अनिल उरांव ने जुटे है। पुलिस सूत्रों की मानें तो घायल आकाश को भी अपराधियों ने चाकू से इतने वार किया कि मरा समझ कर फरार हो गये। पर आकाश का किस्मत अच्छा था कि मौत उससे दूर रहा। और होश आने पर घटना की पूरी जानकारी उसने परिजनों को दिया।

इधर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घायल आकाश और एक लड़की के बीच पिछले दो तीन माह से मोबाइल पर बातचीत हो रही थी। 29 की रात भी बातचीत के आधार पर दो लड़की और अन्य एक अपराधी भी सवार हुआ। पुलिस अधिकारियों को आशंका है कि घटना के पीछे हनी ट्रेप के मामले से इंकार नहीं किया जा सकता। जानकारों की मानें तो हेमराज और आकाश दोनों का मोबाइल और गाड़ी गायब है। इंस्पेक्टर मोबाइल के जरिए अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास कर रहे है। इधर गमगीन माहौल में हेमराज के शव का अंतिम संस्कार रविवार को किया गया। बताया गया कि दोनों के पिता मजदूरी कर जीवन यापन चला रहे हैं। इंस्पेक्टर अनिल उरांव का कहना है कि पुलिस जल्द अपराधियों तक घटना से पर्दा उठायेगी। बहरहाल इस मामले में गांव में जितनी मुंह उतनी बातें हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें