हंटरगंज में विभिन्न जगहों पर लगाया गया बाल हृदय रोग जांच शिविर
हंटरगंज में विभिन्न जगहों पर लगाया गया बाल हृदय रोग जांच शिविर हंटरगंज में विभिन्न जगहों पर लगाया गया बाल हृदय रोग जांच शिविर हंटरगंज में विभिन्न जगहो
हंटरगंज निज प्रतिनिधि हंटरगंज हाई स्कूल के पुराने भवन में बुधवार को बाल ह्रदय जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर चतरा जिला प्रशासन कोल इंडिया लिमिटेड श्री सत्य साई संजीवनी अस्पताल जमशेदपुर के सौजन्य से लगाया गया। जिसका नेतृत्व चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वेद प्रकाश ने किया। जांच शिविर में 0 से 10 साल के बच्चों का ह्रदय जांच किया गया। जिसमें चिकित्सकों के द्वारा बच्चों का तेज धड़कन, वजन का न बढ़ना, शरीर का नीलापन, बार-बार सर्दी खांसी, सांस लेने में तकलीफ, स्तनपान पर पसीना आना जैसे लक्षण का जांच किया गया। शिविर में करीब 700 बच्चों का ह्रदय जांच किया गया। जिसमे अधिकांश बच्चे स्वस्थ पाए गए। वहीं कुछ बच्चों में हृदय रोग के लक्षण पाए गए। ऐसे बच्चों को नि:शुल्क इलाज और दवा उपलब्ध कराया गया। जरूरत पड़ने पर नि:शुल्क ऑपरेशन किये जाने की बात बताया गया। इस दौरान आने जाने रहने खाने का नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध कराने की जानकारी दी गई। यह शिविर पंचायत भवन जोरी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय घंघरी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोढ़वाली में लगाया गया। इस मौके पर आरबीएसके के डॉ जगत भूषण, डॉ अनवर अख्तर, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर गौरव दत्त, निरंजन कुमार, राधिका कुमारी, रंजीत कुमार, प्रतिमा कुमारी के अलावा कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।