प्रतापपुर के भूगड़ा बैगा टोली में खसरा एवं चिकन पॉक्स से एक दर्जन लोग प्रभावित
प्रतापपुर के भूगड़ा बैगा टोली में खसरा एवं चिकन पॉक्स से एक दर्जन लोग प्रभावितप्रतापपुर के भूगड़ा बैगा टोली में खसरा एवं चिकन पॉक्स से एक दर्जन लोग प्रभ

प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रतापपुर प्रखंड अंतर्गत भूगड़ा बैगा टोली गांव में एक दर्जन से अधिक लोग खसरा एवं चिकन पॉक्स से प्रभावित हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम पिछले दो दिनों से प्रभावित गांव जाकर लोगों का उपचार किया जा रहा है। सोमवार को भी समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के स्वास्थ्य कर्मियों का एक टीम गांव पहुंच कर लोगों का इलाज किया गया और नि:शुल्क दवाइयां दी गई। इस बीमारी में अधिकांश बच्चे हैं। जिसमें प्रमीला कुमारी, गुड्डी कुमारी, नेहा कुमारी, गीता कुमारी, प्रियंका कुमारी, अंकिता कुमारी, रेखा कुमारी, नितिन बैग, जया कुमारी, आशा देवी एवं शांति देवी आदि का नाम शामिल है। क्या कहते सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी: प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर कुमार संजीव ने बताएं कि मौसम बदलने के वजह से बच्चे चीकन पॉक्स से प्रभावित हुए हैं। प्रभावित गांव डब्ल्यू एचओ के साथ स्वास्थ्य कर्मियों का एक टीम भूगड़ा बैगा टोली गांव में रविवार को भी भेजा गया। कल भी गया था और लोगों को चेकअप कर कर दवा दिया गया है। अभी स्थिति सामान्य है। उन्होंने कहा कि एक बच्चा खसरा से प्रभावित था। वह टीका नहीं लिया था उसे टीका के साथ साथ दवा भी दिया गया है। स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। सभी लोग ठीक है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।