Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsGrand Kalash Yatra Kicks Off Bhagwat Week in Teteria Village Hunterganj

कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ

कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ श्रीम

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराMon, 5 May 2025 09:38 PM
share Share
Follow Us on
कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ

हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज के तेतरिया गांव में आयोजित श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ कबाब्वे शुभारंभ सोमवार को भव्य कलश यात्रा निकाल कर किया गया। कलश यात्रा में 351 श्रद्धालु शामिल हुए। कलश यात्रा ग्राम तेतरिया स्थित श्री राधा कृष्ण ठाकुर बाड़ी से निकलकर परासिया, कटैया, दसकठवा होते लीलाजन नदी पहुंची। जहां यज्ञ आचार्य श्री गंगाधर शास्त्री जी तथा श्रीराम शास्त्री जी ने पवित्र वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ श्रद्धालुओं के कलश में जल भरवाया। इसके बाद जयकारा लगाते हुए सभी श्रद्धालु भक्त जन वापस श्री राधा कृष्ण ठाकुरबाड़ी मंदिर के समीप बने यज्ञ मण्डप में पवित्र कलश को प्रतिष्ठापित किया। कलश यात्रा में शामिल अन्य लोगों के अलावा वयोवृद्ध पूर्व मुखिया पारस नाथ सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य सुनील दास, प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश यादव उपस्थित हुए।

यज्ञ के दौरान यजमान की भूमिका में कृष्ण कुमार सिंह, श्री नाथ सिंह, नीतीश कुमार सिंह, बैजनाथ सिंह तथा अमित कुमार सिंह रहे। सात दिनों तक चलने वाले इस यज्ञ में प्रतिदिन 9 घंटे श्री मद्भागवत गीता का पाठ तथा शाम को 7:00 बजे से लेकर 10:30 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा का प्रवचन आयोजित है। आगामी दिनांक 12 मई सोमवार को महा भंडारे के साथ यज्ञ का समापन हो जाएगा। यज्ञ को सफल बनाने को लेकर गांव के भूपेन्द्र सिंह, राजकुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह, प्रमोद सिंह, धनंजय सिंह, अभय सिंह, रविशंकर सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, अरविन्द कुमार सिंह, सुदामा, छोटू ,अनुराग, अभिषेक, सुमित, सुजीत, सौरव सहित नव युवकों की टीम लगी है। पवित्र मंत्रोच्चारण तथा भक्ति संगीत से संपूर्ण क्षेत्र भक्ति मय बना हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें