Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsGrand Conclusion of 7-Day Shiv Family and Hanumat Pran Pratishtha Yagya in Hunterganj

सात दिवसीय महायज्ञ का हुआ समापन

सात दिवसीय महायज्ञ का हुआ समापनसात दिवसीय महायज्ञ का हुआ समापनसात दिवसीय महायज्ञ का हुआ समापनसात दिवसीय महायज्ञ का हुआ समापनसात दिवसीय महायज्ञ का हुआ

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराFri, 28 Feb 2025 01:07 AM
share Share
Follow Us on
सात दिवसीय महायज्ञ का हुआ समापन

हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के केदली कला गांव में आयोजित सात दिवसीय शिव परिवार सह हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का समापन गुरुवार को हवन एवं विशाल भंडारे के साथ संपन्न हुआ। अयोध्या से श्री श्री 108 श्री गोपालाचार्य जी महाराज एवं अन्य साधु महात्मा के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ-साथ विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ पूर्णाहुति दी गई। इस क्रम में श्रद्धालुओं के यज्ञोपरांत विभिन्न देवी देवताओं को अह्वान किया गया। हवन कार्यक्रम प्रखंड के अलावा अन्य जिले से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। वहीं हवन से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय बना रहा। सात दिनों तक चलने वाला यज्ञ में प्रवचन सुनने को लेकर भी श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। अयोध्या से आई प्रवचनकर्ता ने श्रद्धालुओं को विभिन्न सामाजिक सरोकार के साथ-साथ धार्मिक ग्रंथ पर आधारित प्रवचन, राम कथा सुना कर लोगों को मंत्रमुग्ध हुए। जबकि यज्ञ मंडप परिक्रमा करने को लेकर भी महिला-पुरुष व बच्चे काफी उत्सुक दिखे। सात दिनों तक चलने वाला रुद्र महायज्ञ से संपूर्ण हंटरगंज भक्ति के सागर में डूबा रहा। यज्ञ में जजमान के रुप में प्रदीप कुमार गुप्ता, पूर्व उप प्रमुख संगीता देवी सहित एक दर्जन दंपति पूजा अर्चना और अनुष्ठान में 7 दिनों तक शामिल रहे। महायज्ञ के सफल समापन में मुखिया अशोक यादव, प्रदीप कुमार गुप्ता सहित पूरे यज्ञ कमेटी के सदस्यों की भूमिका अहम रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें