इटखोरी धुना के रितेश रंजन को 38 वें दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल से नवाजा गया
इटखोरी धुना के रितेश रंजन को 38 वें दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल से नवाजा गया इटखोरी धुना के रितेश रंजन को 38 वें दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल से

इटखोरी, निज प्रतिनिधि। प्रखण्ड के धुना गांव निवासी गीता देवी (गृहिणी) तथा अभय कुमार प्रधान (सेवानिवृत शिक्षक) के पुत्र रितेश रंजन को रांची विश्वविद्यालय के 38वे दीक्षांत समारोह में लोक प्रशासन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए गोल्ड मेडल से नवाजा गया। जिससे पूरे गांव में हर्ष का माहौल है और इसे मां भद्रकाली की अलौकिक कृपा मान रहे है। श्री रंजन इसका पूरा श्रेय अपने माता पिता, गुरुजनों तथा मित्रों को दिया है। इन्होंने विगत वर्ष ही यूजीसी नेट का परीक्षा भी उत्तीर्ण किया है और आगे जे.आर. एफ के लिए प्रयासरत हैं। वर्तमान में रांची विश्वविद्यालय में ही एड हॉक बेसिस पर अध्यापन का कार्य कर रहे हैं और सिविल सर्विसेज में भी खास रुचि रखते हैं। इन्होंने भगवद्गीता गीता के श्लोक कर्मण्येवाधिकारस्ते. पर अटूट निष्ठा बतलाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।