लोबगा गांव से दो लाख का जेनरेटर की चोरी
लोबगा गांव से दो लाख का जेनरेटर की चोरीलोबगा गांव से दो लाख का जेनरेटर की चोरीलोबगा गांव से दो लाख का जेनरेटर की चोरीलोबगा गांव से दो लाख का जेनरेटर क
सिमरिया निज प्रतिनिधि। सिमरिया थाना के लोबगा गांव में बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने दो लाख रुपये की जेनरेटर चोरी कर ली। जेनरेटर गांव के कपिल गंझू का था। कपिल ने बताया कि जेनरेटर घर के बाहर रखा हुआ था। हर दिन की तरह रात को खाकर सो गये थे। जब शौच करने के लिए उठे तो जेनरेटर गायब था। हो हल्ला करने के बाद आस- पास के लोगो को जगाया। इसके बाद लोगो के साथ सिमरिया रोड और चाडरम रोड में गया। कहीं से कोई अता- पता नहीं चल पाया। उन्होंने बताया कि जेनरेटर के माध्यम से शादी विवाह में डेकोरेशन का काम करते थे। इतना महंगा जेनरेटर की खरीदारी करना मुश्किल हो गया। कपिल ने थाना में अज्ञात चारो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है। मालूम हो कि थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में इन दिनों लगातर चोरी की घटना बढ़ गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।