Hindi Newsझारखंड न्यूज़चतराfour trucks loaded with stolen coal seized one lifter arrested

चोरी के कोयला लदा चार ट्रक जब्त, एक लिफ्टर गिरफ्तार

मगध कोल परियोजना मे एक बार फिर फर्जी कागजात के सहारे चोरी का कोयला ले जा रहे चार ट्रको को सीसीएल के सुरक्षा विभाग ने पकड़ा है। इस संबंध मे परियोजना पदाधिकारी के के पंडा के बयान पर टंडवा थाना में कांड...

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराMon, 14 Oct 2019 02:04 AM
share Share

मगध कोल परियोजना मे एक बार फिर फर्जी कागजात के सहारे चोरी का कोयला ले जा रहे चार ट्रको को सीसीएल के सुरक्षा विभाग ने पकड़ा है। इस संबंध मे परियोजना पदाधिकारी के के पंडा के बयान पर टंडवा थाना में कांड संख्या 138/19 में मुकदमा दर्ज हुआ है। जिसमे चालक, मालिक तथा लिफ्टर आरोपी बनाये गये। पुलिस ने त्वरित कारवाई करते लिफ्टर केदार साव को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार जेएच19बी 6090, जेएच02 एएस 8517, जेएच02 एजेड 1683 तथा एक अन्य ट्रक को देवलगड्डा स्थित पांच नंबर कांटा घर के पास पकड़ा गया। जिसमे कोयला संबंधित बने फॉर्मेट व डाटा इंट्री आदि कागजातो पर डाटा ऑपरेटर नवीन कुमार के नाम फर्जी हस्ताक्षर पाया गया। पीओ ने दिए फर्द बयान मे कहा है कि लिफ्टर केदार साव ने सुबोध महतो नामक व्यक्ति से फर्जी हस्ताक्षर करवा कर कोयला लदे ट्रकों को पास करवा रहा था। सभी जब्त वाहनो को मगध कोल परियोजना स्थित पुलिस पिकेट मे रखा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें