मुखिया रीता के नेतृत्व में वनभोज कार्यक्रम का आयोजन
मुखिया रीता के नेतृत्व में वनभोज कार्यक्रम का आयोजन मुखिया रीता के नेतृत्व में वनभोज कार्यक्रम का आयोजन मुखिया रीता के नेतृत्व में वनभोज कार्यक्रम का
इटखोरी, निज प्रतिनिधि। मलकपुर पंचायत के मुखिया रीता देवी के नेतृत्व में वनभोज कार्यक्रम का आयोजन हदहदवा जलप्रपात में किया गया । इस मौके पर उप मुखिया राजेश सिंह व पंचायत के सभी वार्ड के वार्ड सदस्य उपस्थित थे। इस मौके पर वार्ड सदस्य योगेंद्र सिंह, संतोस कुमार, थानु साव, मीरा देवी, सबया देवी, सुजन्ति देवी, सबीना देवी, डोली देवी , विष्णुदेव रविदास, मनोज साव समेत अन्य उपस्थित थे । इस मौके पर मुखिया रीता देवी नें कहा कि वनभोज का मतलब है, खुले में, किसी रमणीय जगह पर खाना बनाकर खाना और मनोरंजन करना। वनभोज के लिए लोग घर से बाहर, वन, उद्यान, तालतलैया, या किसी और खूबसूरत जगह पर जाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।