बैगा बिरहोर परिवार के बीच किया गया अनाज का वितरण
बैगा बिरहोर परिवार के बीच किया गया अनाज का वितरण बैगा बिरहोर परिवार के बीच किया गया अनाज का वितरण बैगा बिरहोर परिवार के बीच किया गया अनाज का वितरण बैग
हंटरगंज निज प्रतिनिधि हंटरगंज प्रखंड़ के चकला पंचायत के बैगा टोला में मंगलवार को 26 बैगा परिवार के बीच अनाज वितरण किया गया वितरण प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अर्जुन कुमार के द्वारा दिसंबर माह का वितरण किया गया उनके द्वारा खाद्यान्न,दाल, चीनी, धोती-साडी का दिया गया इस वितरण के दौरान एमओ कुमार ने बताया की प्रति माह प्रत्येक परिवार को तीन किलो चीनी,पैंतीस किलो चावल व दाल दिया जा रहा है।सोना सोबरन योजना के तहत धोती-साडी लूंगी दिया गया। प्रखंड के अन्य स्थानों पर रहनेवाले उक्त परिवारों के बीच खाद्य समाग्री व वस्त्र का वितरण जल्द किया जाएगा।झारखंड सरकार ने उक्त परिवारों के बीच घर-घर जाकर अनाज पहुंचा रही है ताकि उक्त परिवारों को खाद्यान्न के लिए कहीं भटकना नहीं पड़े।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।