पांच घरों से चोरो ने की लाखों की चोरी
गिद्धौर में रविवार रात पांच घरों से अज्ञात चोरों ने नगदी और लाखों की जेवरात की चोरी की। सबसे ज्यादा नुकसान विनय दांगी को हुआ है। ग्रामीणों ने बिखरे सामान को खेतों में पाया। पीड़ित परिवारों ने थाना में...
गिद्धौर, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय में रविवार की देर रात पांच घरों से अज्ञात चोरों ने नगदी सहित लाखों की जेवरात की चोरी कर लिया। सबसे ज्यादा नुकसान पोखन दांगी के पुत्र विनय दांगी को हुआ है। बताया जाता है कि विनय के घर से 20 हजार नगद व लाखों की जेवरात की चोरी अज्ञात चोरों ने कर लिया। जबकि दीना पासवान, दीपक दांगी, विकास कुमार, रूपलाल पासवान के घर में भी चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। इन लोगों के घर से भी नगदी सहित लाखों की जेवरात की चोरी कर लिया गया। जबकि निरंजन दांगी के घर चोरों ने चोरी करने का प्रयास किया। परंतु घर के लोगों का नींद खुल जाने के कारण चोर फरार हो गए।
बताया गया कि पैसे व जेवरात को छोड़ चोरों ने अलग-अलग जगह पर घर के अन्य सामान को फेंक दिया था। सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने खेत खलिहान में बिखरा सामान को देखकर इसकी सूचना घर वालों को दिया। इसके पश्चात अपने-अपने सामान पहचान कर पीड़ित परिवारों ने लाया। बढ़ती चोरी की घटना से ग्रामीण काफी परेशान हैं। चोरी की घटना को लेकर पीड़ित परिवारों ने थाना में प्राथमिकी दर्ज को लेकर आवेदन दिया है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाई है। इधर सोमवार को घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की विस्तृत जानकारी लिया। जबकि संदेह के आधार पर पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने कहा कि घटना का उदभेदन जल्द किया जाएगा। चोरी की घटना की एक-एक पहलू की जांच किया जा रहा है। सूत्रों की माने तो चोरी की घटना में ब्राउन शुगर की सेवन करने वाले युवाओं की मिलीभगत होने की संदेश है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।