किसानों को आमदनी की टूटी आस, भरभरा कर गिरे सब्जियों के भाव
सिमरिया में सब्जियों के दाम गिरने से किसानों की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है। टमाटर, फूल गोभी और पत्ता गोभी जैसी सब्जियां अब 5 से 10 रुपये किलो बिक रही हैं। इससे किसानों को लागत निकालना मुश्किल हो रहा है...
सिमरिया, प्रतिनिधि। अच्छी उपज के बाद अच्छी आमदनी के सपने संजोए किसानों की उम्मीदें रेत के पहाड़ सा ढहता जा रहा है। जिले भर के बाजारों में इन दिनों सब्जियों के भाव न्यूनतम स्तर पर आ चुका है। सब्जियों के गिरते भाव ने किसानों की कमर तोड़कर रख दी है। दिन प्रतिदिन अचानक सब्जियों की मूल्य में गिरवाट होने से किसान त्रस्त हो रहे है। किसानों ने अपने खेतों में वृहद पैमाने पर खेती की है। तीन सप्ताह से सब्जियों के दाम गिरने से किसानों की चिंता बढ़ा दी है। टमाटर, फूल गोभी, पत्ता गोभी एक सिंघाड़ा के भाव में बेचना पड़ रहा है। बाजारों में मटर, सीम, करेला को छोड़कर अन्य सब्जियों के भाव गिरे हुए है। सब्जियों के भाव गिरने से पहले की अपेक्षा लोग साग सब्जी अधिक मात्रा में खरीदारी कर रहे है । हर दिन भाव गिरने से किसानो को परेशानियों के दौर से गुजरना पड़ रहा है। साथ ही सब्जियों के भाव नही मिलने से किसानों को दिक्कत हो रही है। जहां 40 रूपये से 60 रूपये जो सब्जी बिकती थी वह आज पांच से दस रुपये किलो बिक रहा है। इससे किसानों को भारी नुकसान पहुंच रहा है। सब्जियों के भाव नहीं मिलने से किसानों को लागत पूंजी भी निकाल पाना मुश्किल हो रहा है। कई किसान खेतों में ही तोड़ने के बजाय छोड़ दिया है।
नावाटांड़ गांव के किसान सकेन्द्र ने कहा कि सब्जियों के भाव नही होने के कारण आर्थिक रूप से कमजोर हो गये है। लागत पूंजी भी नही आ रहा है। इससे काफी नुकसान हो रहा है। प्रकाश कुमार ने कहा कि टमाटर के साथ सब्जियों के भाव में आई गिरवाट ने कमर तोड़ के रख दिया है। ऋण लेकर खेती की है। कर्ज चुकाना आफत हो रहा है। तलसा गांव के किसान राजेश सिंह ने कहा कि कड़ी मेहनत के बदौलत परिवार के सभी लोग मिलकर खेती करते है। पूंजी भी लगाते है। लागत पूंजी भी नही आ पाता है। गांव के किसान शंकर महतो ने कहा कि सब्जियों के रेट कम होने से कर्ज चुकता दूर घर परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो गया है। सरयू दांगी ने कहा कि सब्जियों से अच्छी आमदनी होने की उम्मीद थी सब पानी फिर गया।
सोमवार को शिला के साप्ताहिक हाट में मटर 30 रूपये किलो, सीम 30 रूपये किलो, टमाटर 5 रु किलो, फूल गोभी 5 रूपये किलो, बंधा गोभी 5 रूपये किलो, बोदी 10 रु किलो, भिंडी 10 रु किलो, आलू 20 रु किलो, बैगन 10 रु किलो, हरा मिर्च 40 रु किलो, बीन 20 रूपये किलो, पालक साग 20 रू किलो, कोहड़ा 10 रू किलो, मूली 10 रूपये किलो, लौकी 10 रू पीस की दर से बिक रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।