18 माह से अपनी मांगों को लेकर धरना पर बैठे किसान को कोई नहीं लिया सुध
18 माह से अपनी मांगों को लेकर धरना पर बैठे किसान को कोई नहीं लिया सुध 18 माह से अपनी मांगों को लेकर धरना पर बैठे किसान को कोई नहीं लिया सुध 18 माह से
सिमरिया निज प्रतिनिधि सिमरिया प्रखंड के इचाक खुर्द के ग्रामीण शिवपुर कठौतिया रेल लाइन में अधिकृत गैर मजरूआ खास जमीन के और उसे पर बने मकान के मुआवजा को लेकर पिछले 23 मई 2023 से धरना पर बैठे हैं। इस बीच प्रखंड प्रशासन और अनुमंडल प्रशासन द्वारा बैठक कर समस्या का समाधान अतिशीघ्र करने का आश्वासन दिया गया था। इसमे प्रभावित 54 किसानो के रेकर्ड अंचल से खोलकर रैयती मान्यता के लिए अनुमंडल कार्यालय भेजा गया। परंतु इस पर मात्र 11 मूल रैयत का दस्तावेज एसी कार्यालय भेजा गया। शेष रेकर्ड पर कोई कारगर पहल नहीं उठाया उठाया गया। जिसके कारण आज भी प्रभावित किसान किसी मसीहा और प्रशासन के उच्च अधिकारियों के शुद्ध लेने की आस-पास धरना पर बैठे हैं। प्रभावित प्राय किसान का एकमात्र आप का साधन कृषि है। कृषि योग भूमि के अधिग्रहण के बाद मुआवजा नहीं मिलने के बाद आय बढ़ाने की जगह मजदूर बन जाएंगे। कई प्रभावित ऐसे किसान है, जिन्हें दूसरे जगह घर बनाने की जमीन भी नहीं बचा है। इन्हें पलायन करना होगा या किराए की कमरे में सिमटना होगा। चुनाव महापर्व में भी किसी दल या प्रत्याशी ने इनके जख्म पर मलहम भी लगाने आये है। किसान सप्ताह में एक दिन पाली आने पर सभी काम छोड़कर धरना पर बैठते है। सांसद कालीचरण सिंह ने जल्द इस मामले को गंभीरता से लेने की बात कही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।