सबकी निगाहें मतगणना पर, किसान धनकटनी में मसगुल
सबकी निगाहें मतगणना पर, किसान धनकटनी में मसगुलसबकी निगाहें मतगणना पर, किसान धनकटनी में मसगुलसबकी निगाहें मतगणना पर, किसान धनकटनी में मसगुलसबकी निगाहें
मयूरहंड, प्रतिनिधि। चुनाव समाप्ति के बाद सबों की निगाहें मतगणना पर टिकी है। लेकिन किसान इन बातों से इतर अपना सारा ध्यान धनकटनी पर केंद्रीत किए हुए हैं। सिमरिया में दो उम्मीदवार और उसके कार्यकर्ता अपनी अपनी जीत का दावा कर रहें है। भाजपा और जेएमएम की इस बार की लड़ाई लोगों को असमंजस में डाल दिया है। कई जानकारों की माने तो जिसकी भी जीत होगी कम अंतराल में होगी। मतगणना की तारीख को एक एक दिन कार्यकर्ता गिन रहें है। राजनीति पार्टी के लोग काउंटिंग के लिए अभी से ही कमर कस लिए हैं। इधर किसान अपने मत का प्रयोग के बाद अपने खेती बारी में मसगुल हैं। धान की कटाई में दिन भर व्यस्त नजर आ रहे है। कौन जीतेगा कौन हारेगा उससे उनको कोई लेना-देना नहीं है। किसानों का एक ही लक्ष्य है खेत में उपजा हुआ अनाज को सुरक्षित घर में भंडारण करना।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।