Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsFamily Planning Initiative 33 Women and 1 Man Undergo Sterilization in Pratappur

33 महिलाओं को किया गया परिवार नियोजन एवं एक पुरुष को एनएसबी

प्रतापपुर के पीएचसी केंद्र में बुधवार को 33 महिलाओं और 1 पुरुष का परिवार नियोजन किया गया। डॉक्टर कुमार संजीव की देखरेख में बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया। हर बुधवार नि:शुल्क बंध्याकरण किया जाता है, जिसमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराThu, 9 Jan 2025 01:05 AM
share Share
Follow Us on

प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय में स्थित पीएचसी केंद्र परिसर में बुधवार को परिवार नियोजन के तहत 33 महिलाओं की हुई परिवार नियोजन एवं एक पुरुष का किया गया एनएसबी। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर कुमार संजीव के देख रेख में किया गया। सभी को डॉ अर्जुन जायसवाल के द्वारा किया गया बंध्याकरण ऑपरेशन। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर कुमार संजीव ने बताया कि प्रत्येक बुधवार को यहां नि:शुल्क बंध्याकरण किया जात है। बंध्याकरण करवाने वाले व्यक्ति को प्रोत्साहन राशि के रूप में महिला को 2000 और पुरुष को 3000 दिया जाता है। डाक्टर कुमार ने कहा कि जनसंख्या वृद्धि को नियंत्रित करने का बंध्याकरण के साथ साथ कई अन्य उपाय भी कर के लोग जनसंख्या को नियंत्रित कर सकते हैं जिसमें कणडोम, कॉपर-टी माला गोली आदि शामिल हैं। ऑपरेशन के लिए आए एक बुजुर्ग व्यक्ति जो ठंड से परेशान दिख रहे थे। उन्हें डॉक्टर संजीव कुमार ने मौके पर उपस्थित सम्माननीय सेवानिवृत्ति शिक्षक के राजबल्लभ पांडेय के द्वारा कंबल प्रदान किया। मौके पर चिकित्सकों के साथ साथ वास्थ्य कर्मी एएनएम एवं सहिया दीदी व सहिया महिलाएं उपस्थित थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें