Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsFamily Attacked in Hunterganj Serious Injuries Reported

ट्रैक्टर रास्ता पर लगाने पर हुआ विवाद, पूरे परिवार के साथ किया गया मारपीट

ट्रैक्टर रास्ता पर लगाने पर हुआ विवाद, पूरे परिवार के साथ किया गया मारपीट ट्रैक्टर रास्ता पर लगाने पर हुआ विवाद, पूरे परिवार के साथ किया गया मारपीट ट्

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराWed, 30 April 2025 01:32 AM
share Share
Follow Us on
ट्रैक्टर रास्ता पर लगाने पर हुआ विवाद, पूरे परिवार के साथ किया गया मारपीट

हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज के बोड़ामोड गांव में सोमवार की रात एक परिवार के साथ घर में घुसकर मारपीट का आरोप लगाया गया है। इस मारपीट में कमलेश यादव, उसकी पत्नी कमला देवी और बेटी रितिका कुमारी घायल हैं। मारपीट में गंभीर रूप से घायल कमलेश यादव को प्राथमिक उपचार के बाद गया मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। कमलेश यादव की पत्नी कमला देवी ने हंटरगंज थाना में दिये आवेदन में कहा है कि वह अपने पति और बेटी के साथ घर में थी। इसी दौरान गांव के सुबोध साव, श्याम साव, कालीचरण साव, सोनू यादव, सुनील यादव और अमरजीत यादव लाठी डंडा और टांगी से लैस होकर आए और उसके घर में घुस गये। इसके बाद कमलेश यादव को ट्रैक्टर को रोड पर लगाने का आरोप लगाते हुए उसके साथ बेरहमी से मारपीट करने लगे। मारपीट के दौरान टांगी से कमलेश यादव पर प्रहार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। कमलेश यादव को बचाने आई उसकी पत्नी कमला देवी और बेटी रितिका कुमारी के साथ भी मारपीट किया गया। कमला देवी ने आरोपियों पर कई गंभीर आरोप भी लगाई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें