Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsFalse Alarm Shooting Incident at Hunterganj Liquor Store Debunked

पटाखे बाजी की आवाज को नाइट गार्ड ने बताया फायरिंग

पटाखे बाजी की आवाज को नाइट गार्ड ने बताया फायरिंग पटाखे बाजी की आवाज को नाइट गार्ड ने बताया फायरिंग पटाखे बाजी की आवाज को नाइट गार्ड ने बताया फायरिंग

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराMon, 6 Jan 2025 05:40 PM
share Share
Follow Us on

हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज के सोहाद मोड़ स्थित सरकारी शराब दुकान पर फायरिंग की घटना की जांच पड़ताल की गई। जिसमें फायरिंग की बात नाइट गार्ड के द्वारा फैलाया गया अफवाह निकला। नाइट गार्ड नींद में था जिसके कारण शराब दुकान से कुछ दूरी पर स्थित न्यू ईयर का जश्न मना रहे युवकों के द्वारा फोड़े जा रहे पटाखा को फायरिंग बता दिया गया। दूसरे दिन जब पुलिस नाइट गार्ड से फायरिंग की घटना से संबंधित पूछताछ की तो बताया कि कुछ युवक नए साल पर पार्टी कर रहे थे और सभी पटाखेबाजी भी कर रहे थे। जिससे मैं भयभीत हो गया और घबराहट में दुकान पर फायरिंग होने की सूचना लोगों को दी। नाइट गार्ड ने बताया कि घना कुहासा होने के कारण मुझे कुछ दिखाई नहीं दिया। जिसके कारण मेरे द्वारा ऐसा गलतफहमी में किया गया। वहीं नाइट गार्ड के द्वारा दुकान पर फायरिंग के बाद जिसे गोली के निशान बताया गया है। उसे शराब दुकान संचालक और अन्य कर्मियों के द्वारा कुछ दिन पूर्व घटे चोरी की घटना के दौरान चोरों के द्वारा किए गए तोड़फोड़ का निशान बताया गया है। नाइट गार्ड के इस गलत अफवाह से आसपास के लोग और पुलिस हलकान रही। आसपास के लोगों ने नाइट गार्ड को कड़ी फटकार लगाई। इस संबंध में सरकारी शराब दुकान संचालक के द्वारा कोई आवेदन थाने में नहीं दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें