Hindi Newsझारखंड न्यूज़चतराFair and Peaceful Voting in Chatra Mahagathbandhan s Victory Expected

महागठबंधन प्रत्याशी रश्मि प्रकाश के पक्ष में बहुमूल्य मतदान के लिए आभार एवं बहुत-बहुत धन्यवाद : सत्यानंद भोगता

महागठबंधन प्रत्याशी रश्मि प्रकाश के पक्ष में बहुमूल्य मतदान के लिए आभार एवं बहुत-बहुत धन्यवाद : सत्यानंद भोगता महागठबंधन प्रत्याशी रश्मि प्रकाश के पक्

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराSat, 16 Nov 2024 05:57 PM
share Share

चतरा, संवाददाता। राज्य के मंत्री सत्यानन्द भोक्ता ने कहा कि पहला चरण का मतदान निष्पक्ष ऐर शान्तिपूर्ण सम्पन्न हो गया है । इस चुनाव में जो रुझान आए है उससे यह स्पष्ट है कि इस बार फिर से महागठबंधन की जीत होगी। रुझान में यह स्पष्ट है कि राजद प्रत्याशी रश्मि प्रकाश चुनाव जीत रही हैं। चतरा विधानसभा की समस्त जनता को महागठबंधन के पक्ष में अपना प्यार और आशीर्वाद के लिए बहुत बहुत धन्यवाद और आभार प्रकट करता हूं । यहां की समस्त जनता 2019 में जो महागठबंधन के पक्ष में वोट देकर मुझे आपार मतों से जिताया था। एक बार फिर से महागठबंधन पर भरोसा और विश्वास जताते हुए पिछले बार ( 2019 ) से अधिक मतों से जीत का अंतराल बनाया है । 23 नवम्बर को मतगणना होनी है और रश्मि प्रकाश के पक्ष में मतदाताओं ने भाग्य का फैसला कर दिया है। मंत्री भोक्ता ने यह भी कहा कि मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी का एक प्रमुख कारण 'मंईयां सम्मान योजना' है। चुनाव सम्पन्न कराने के लिए सभी बधाई के पात्र: चतरा विधानसभा में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न होने पर मंत्री सत्यानन्द भोक्ता ने चतरा वासियों को बधाई दी है। उन्होंने अपने बधाई संदेश में विधानसभा के सभी मतदाताओं, नागरिकों, निर्वाचन ड्यूटी मे लगे समस्त प्रशासनिक अधिकारी, नोडल अधिकारी , पुलिस अधिकारी , सुरक्षा बलों, मीडियाकर्मियो को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व का यह महान कार्य सभी के आपसी समन्वय व सहयोग से स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न हुआ है, इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें