टंडवा में बिजली चोरी के आरोप में सात के खिलाफ मुकदमा
टंडवा में बिजली चोरी के आरोप में सात के खिलाफ मुकदमा टंडवा में बिजली चोरी के आरोप में सात के खिलाफ मुकदमा टंडवा में बिजली चोरी के आरोप में सात के खिला

टंडवा, निज प्रतिनिधि। बिजली विभाग की टीम ने अवैध रूप से बिजली चोरी कर जलाने वालों के खिलाफ बुधवार को अभियान चलाया। यह अभियान विभाग के सहायक विद्युत अभियंता सत्यदेव कुमार के नेतृत्व में चलाया गया। इस दौरान प्रखंड मुख्यालय के बाजार टांड, एनटीपीसी रोड़, हरदियाबांध, तेली टोला, रेंज ऑफिस व पोस्ट ऑफिस चौक क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाकर सात लोगों को अवैध तरीके से चोरी कर बिजली का उपयोग करते पकड़ा। मामले को लेकर सहायक कनीय अभियंता ने सभी पकड़े गये लोगों के विरुद्ध स्थानीय थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया। जहां गुड्डु उर्फ गुडन 21,845 रूपए, मो0 इस्लाम 43,690 रूपए, संजय साव 43,690 रूपए , सुनिल गुप्ता 21,845 रूपए, महेश महतो 21,845 रूपए , दिलीप साव 21,845 रूपए , गोविंद प्रसाद मेहता 43690 रूपए का जुर्माना लगाया गया है। मौके पर विभाग के छेदी महतो, ईश्वरी प्रजापति, मो0 फिरोज, दशरथ कुमार, संतोष कुमार व आनंद कुमार मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।