टंडवा में अब बिजली का संकट का दूर होगा: सांसद
टंडवा में अब बिजली का संकट का दूर होगा: सांसद टंडवा में अब बिजली का संकट का दूर होगा: सांसद टंडवा में अब बिजली का संकट का दूर होगा: सांसद टंडवा में अब

टंडवा, निज प्रतिनिधि। औद्योगिक नगरी टंडवा को बिजली का संकट अब शीघ्र दूर होगा। एनटीपीसी प्रबंधन इसके लिये जो सहयोग दिया उसके लिये धन्यवाद। उक्त बातें चतरा के सांसद कालीचरण सिंह ने टंडवा बुकरू सबस्टेशन में 33 केवीए फीडर की शिलान्यास रखने के पूर्व कही। उन्होने कहा कि एनटीपीसी प्लांट का उत्पादित बिजली बड़कागांव पावर ग्रिड को मिलेगा और वहां से सीधा बिजली टंडवा के लोगों को मिलेगी। और वह भी जीरो कट। सांसद ने कांटेक्टर को निर्धारित समय से पहले काम करने का निर्देश दिया। इसके पूर्व सिमरिया विधायक उज्जवल कुमार दास ने कहा कि सांसद के प्रयास से टंडवा के लिये अनमोल तोहफा मिला है, चिराग तले अंधेरा वाली कहावत टंडवा में शीघ्र दूर होगी। वहीं प्लांट के एजीएम एचआर नीरज रॉय ने कहा गांवों की विकास के लिये एनटीपीसी प्रतिबद्व है। सासंद विधायक समेत संबंधित विभाग के सहयोग से हीं प्लांट का विस्तार हुआ है। वहीं बिजली विभाग के डीजीएम अग्नेश कुमार और कार्यपालक अभियंता राकेश कुमार ने कहा कि निर्धारित समय के अनुसार हमलोग काम करेंगे। इसके पूर्व चतरा सांसद और विधायक ने एनटीपीसी के सामाजिक दायित्व अंतर्गत 33 केवी समर्पित फीडर पकरी बरवाडीह ग्रिड से टंडवा पावर स्टेशन तक की आधारशिला रखी। जिसकी लागत लगभग 14 करोड़ के आसपास की है। फिलहाल एनटीपीसी ने सात करोड़ की राशि उपलब्ध किया है। इस कार्यक्रम में सांसद के जिला प्रतिनिधि विनय कुमार सिंह, अक्षयवट पांडे,ईश्वर पांडे, मिथलेश गुप्ता, विकास मालाकार, शशि चौरसिया, महेन्द्र यादव, विकास गुप्ता, संदीप गुप्ता, प्रताप चौरसिया, संदीप सिंह, बिजय चौबे, मिथलेश पांडे, ललित साव, सुनील चौरसिया, फुलचंद साहू समेत अन्य ने सांसद विधायक के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि भाजपा जो कहती है वह करके दिखाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।