सिमरिया में एक दूसरे को थोक के भाव में वोट देकर जीत हार में डूबे भाजपा और झामुमो
टंडवा में मतदान के बाद भाजपा और झामुमो के बीच जीत-हार की चर्चा तेज हो गई है। भाजपा 70% वोट लाने का दावा कर रही है, जबकि झामुमो 50-50 की स्थिति की बात कर रहा है। टंडवा प्रखंड में भाजपा से झामुमो की...
टंडवा। मतदान से पूर्व एक एक वोट के लिये तरसते भाजपा और झामुमो सिमरिया विस में जीत हार के लिये मतदान के बाद अब थोक के भाव में एक-दूसरे को वोट देकर जीत-हार की बाजी में उलझ चुके हैं। इटखोरी व मयुरहंड प्रखंड में भाजपा जहां 70 फीसदी वोट लाने का दावा कर रही है वहीं झामुमो के समर्थक 50-50 होने का दावा कर रह रहे हैं। टंडवा प्रखंड में मतदान होने के बाद जो चर्चा है उसके मुताबिक औद्योगिक नगरी टंडवा प्रखंड में भाजपा से झामुमो बढ़त में है। जिसका अंतराल 5 हजार से 10 हजार के बीच होने के आसार है। वहीं सिमरिया और लावालौंग प्रखंडों में 7 से 8 हजार वोट झामुमो की लीड होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। वहीं पत्थलगडा में भाजपा का 60 से 65 फीसदी मतदान भाजपा के पक्ष में होने का दावा भाजपाई कर रहे है जबकि गिद्वौर प्रखंड में 60-40 भाजपा और झामुमो के बंटने का दावा किया जा रहा है। ऐसे में जानकार यही कह रहे है कि सिमरिया में जीत हार का अंतर मामूली वोटों से होने वाली है। इधर मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष अरविन्द कुमार सिंह और भाजपा नेता अक्षयवट पांडे का दावा है कि भाजपा के उज्जवल कुमार दास भारी मतों से जीत चुके है सिर्फ उन्हें सर्टिफिकेट मिलने का इंतजार कार्यकत्र्ता कर रहे हैं। वहीं झामुमो से जुड़े टंडवा प्रखंड के उप प्रमुख जितेन्द्र कुमार सिंह का दावा है कि झामुमो के मनोज चंद्रा की जीत मतदाताओं ने सुनिश्चित कर दिया है। बहरहाल जीत हार के खेल में जेबीकेएसएस उम्मीदवार जितना वोट लायेगा उस पर दोनों पार्टियों का जीत हार का अंतर निर्भर करेगा।
मतदान के प्रति टंडवा में दिखा खासा उत्साह
टंडवा प्रखंड में मतदान के प्रति लोगों में खासा उत्साह दिखा। सुबह के सात बजते हीं टंडवा के बुथ नंबर 382 में महिला-पुरूषों की लम्बी कतार लग गयी। सुबह के 11 बजे तक प्रखंड के 97 बुथों में कसियाडीह बुथ संख्या 361 में76.43 फीसदी मतादाताअों ने वोट डाल दिया। जबकि तीन बजे दिन तक लरंगा के बुथ नबर 392 में 86.4 फीसदी वोट पड़े। टंडवा के बुथ नंबर 384 में 105 वर्षीय महिला फगुनी देवी ने वोट डाला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।