जंगली जानवर के हमले में वृद्धा की मौत, गांव में दहशत का माहौल
प्रतापपुर के कोलमालहन गांव में महुआ चुनने गई 65 वर्षीय चंद्रमणि देवी पर एक जंगली जानवर ने हमला किया, जिससे उनकी मौत हो गई। परिजनों ने उनकी खोजबीन की, तब उनका शव जंगल में मिला। वन विभाग ने बताया कि यह...

प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के कोलमालहन गांव के जंगल में महुआ चुनने गई एक वृद्ध महिला को जंगली जानवर ने हमला कर घायल कर दिया जिसकी बाद में मौत हो गयी। जंगली जानवर जो महिला पर हमला किया उसे कोई भालु बता रहा है तो कोई शेर होने की बात कह रहे हैं। मृतक महिला कोलमालहन निवासी सहायक शिक्षक सुरेंद्र कुमार यादव की 65 वर्षीय माता चंद्रमणि देवी है। महुआ चुनने के दौरान सोमवार की सुबह में अचानक किसी जंगली जानवर ने उसपर हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया जिससे उनकी मौत हो गई है। परिजनों के अनुसार, जब चंद्रमणि देवी काफी देर तक घर नहीं लौटीं तो उनकी खोजबीन शुरू की गई।
खोज के दौरान जंगल में उनका शव खून से सना मिला। पास में जानवर के पंजों के निशान भी पाए गये, जिससे यह संदेह व्यक्त किया जा रहा है कि किसी जंगली जानवर ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर भाग गया और बाद में उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त है और वे वन विभाग से त्वरित कार्रवाई तथा सुरक्षात्मक उपायों की मांग कर रहे हैं। वन क्षेत्र पदाधिकारी ने कहा महिला की मौत की सूचना पर वन विभाग अधिकारी मृतिका के गांव पहुंच कर जांच पड़ताल करने बाद वन क्षेत्र पदाधिकारी रामजी राम ने बताया कि महिला को जंगली भालू के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। सरकारी प्रवधान के तहत मुवाजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।