बोरसी की आग से जलने से वृद्ध हुआ घायल
बोरसी की आग से जलने से वृद्ध हुआ घायल बोरसी की आग से जलने से वृद्ध हुआ घायल बोरसी की आग से जलने से वृद्ध हुआ घायल बोरसी की आग से जलने से वृद्ध हुआ घाय
Newswrap हिन्दुस्तान, चतराSat, 21 Dec 2024 06:35 PM
हंटरगंज निज प्रतिनिधि हंटरगंज के डाहा गांव में एक वृद्ध बोरसी की आग से झुलस गया। घायल वृद्ध 65 वर्षीय गनौरी दास है। गनौरी दास अपने घर में खटिया पर सोया हुआ था। खटिया के नीचे ठंड से बचने के लिए वृद्ध बोरसी रखे हुए था। बोरसी का आग खटिया में पकड़ लिया और वृद्ध झुलस गया। हंटरगंज अस्पताल लाया गया प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।