Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsEfforts to Connect Primitive Birhor Families with Government Schemes

शिविर लगाकर आदिम जनजाति के बिरहोर परिवारों को किया गया लाभान्वित

शिविर लगाकर आदिम जनजाति के बिरहोर परिवारों को किया गया लाभान्वितशिविर लगाकर आदिम जनजाति के बिरहोर परिवारों को किया गया लाभान्वितशिविर लगाकर आदिम जनजात

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराMon, 13 Jan 2025 06:21 PM
share Share
Follow Us on

लावालौंग, प्रतिनिधि। विगत कुछ दिनों से आदिम जनजाति के बिरहोर परिवारों को योजनाओं से जोड़ने के लिए प्रखंड प्रशासन के द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। उक्त विषय को लेकर जनसेवक विनय कुमार चौधरी नें सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित बिरहोर टोला में पहुंचकर बिरहोरों का बैंक खाता, आयुष्मान कार्ड, पेंशन और जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी की। उन्होंने बताया कि दर्जनों बिरहोरों का जन्म प्रमाण पत्र नहीं रहने के कारण उनका आधार कार्ड बनाने में व्यवधान उत्पन्न हो रहा था। परंतु अब ऐसे बिरहोरों को चयनित कर उनका जन्म प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। शिविर के दौरान ग्यारह बिरहोरों का खाता खोला गया। वहीं ग्यारह का आयुष्मान कार्ड, चार का पेंशन के साथ-साथ बारह बिरहोरों का जन्म प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया पूरी की गई। शिविर में मौके पर सामाजिक सुरक्षा के कंप्यूटर ऑपरेटर संदीप कुमार एवं सेविका कमला कुमारी नें अहम भूमिका निभाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें