टाटा मैजिक वाहन पेड़ से टकराई, चालक घायल, रेफर
टाटा मैजिक वाहन पेड़ से टकराई, चालक घायल, रेफर टाटा मैजिक वाहन पेड़ से टकराई, चालक घायल, रेफर टाटा मैजिक वाहन पेड़ से टकराई, चालक घायल, रेफर टाटा मैजिक व

इटखोरी, निज प्रतिनिधि। इटखोरी के गुल्ली गांव के समीप एक टाटा मैजिक वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिससे चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। चालक की पहचान चतरा के 28 वर्षीय गुलाम आशिक के रूप में की गयी है। घटना रविवार की 11 बजे के दिन के आस-पास की है। बताया जाता है कि टाटा मैजिक वाहन पर बर्फ का सिल्ली लोडकर चतरा से इटखोरी आ रहा था। इसी क्रम में गल्ली मोड़ के समीप यह घटना घटी। घटना के बाद स्थानीय लोगो के सहयोग से 108 एम्बुलेंस से घायल को इटखोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।