Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsDRDA Director Alka Kumari Investigates Allegations in Hunterganj Panchayat

डीआरडीए डायरेक्टर पहुंची जोरीकला पंचायत भवन, विज्ञान केंद्र का लिया जायज

डीआरडीए डायरेक्टर पहुंची जोरीकला पंचायत भवन, विज्ञान केंद्र का लिया जायजडीआरडीए डायरेक्टर पहुंची जोरीकला पंचायत भवन, विज्ञान केंद्र का लिया जायजडीआरडी

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराThu, 19 Dec 2024 09:36 PM
share Share
Follow Us on

हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज की जोरीकला पंचायत भवन गुरुवार को डीआरडीए डायरेक्टर अलका कुमारी पहुंची। इस दौरान उन्होंने विज्ञान केंद्र से संबंधित उप प्रमुख राहुल गुप्ता के द्वारा किए गए शिकायत की जांच की। जांच के क्रम में विज्ञानं केंद्र के लिए किये गये सामग्रियों का क्रय पंजी एवं सूची के अनुरूप सामग्री का मूल्य एवं गुणवत्ता कि जांच की गई। निरीक्षण के क्रम में सभी प्रकार के दस्तावेज की जांच के साथ सभी प्रकार के दस्तावेज का छायाप्रति अपने साथ लेकर गई है। डीआरडीए डायरेक्टर अलका कुमारी ने आगे बताया कि समाग्री की जांच एवं कार्यकारिणी की बैठक का कापी साथ ले जा रही हुं। अगर जांच के दौरान लगाया गया आरोप सही पाया गया तो संबंधित कर्मचारी पर कार्रवाई किया जाएगा। इस जांच के दौरान पंचायत सचिव प्रियंका कुमारी मौजूद थीं। मुखिया और पंचायत सचिव ने उप प्रमुख के द्वारा लगाया गया आरोप को पूरी तरह से निराधार बताया है। साथ ही उन्होंने विभाग के द्वारा किए गए जांच की सराहना किया। उन्होंने बताया कि इस जांच से दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें