Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsDr Avinash Kumar Singh Appointed as New Secretary at Bhadrakali College

नवनियुक्त सचिव सह विश्वविद्यालय प्रतिनिधि का स्वागत किया गया

नवनियुक्त सचिव सह विश्वविद्यालय प्रतिनिधि का स्वागत किया गयानवनियुक्त सचिव सह विश्वविद्यालय प्रतिनिधि का स्वागत किया गयानवनियुक्त सचिव सह विश्वविद्याल

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराSun, 11 May 2025 12:17 AM
share Share
Follow Us on
नवनियुक्त सचिव सह विश्वविद्यालय प्रतिनिधि का स्वागत किया गया

इटखोरी, निज प्रतिनिधि। भद्रकाली महाविद्यालय के नवनियुक्त प्रतिनिधि सह सचिव डॉक्टर अविनाश कुमार सिंह के महाविद्यालय पहुंचने पर कर्मियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। डॉक्टर अविनाश कुमार सिंह विनोबा भावे विश्वविद्यालय में मनोविज्ञान विभाग के प्राध्यापक हैं। जिन्हें विनोबा भावे विश्वविद्यालय द्वारा भद्रकाली महाविद्यालय का प्रतिनिधि सह सचिव मनोनित किया गया है। सचिव को प्राचार्य,डॉक्टर दुलार ठाकुर,शिक्षक प्रतिनिधि प्रो0 सकेंदर मिस्त्री, बर्सर प्रो0 ललित मोहन चौधरी,प्रो0 जानकी प्रसाद दांगी, डॉक्टर संदीप कुमार,डॉक्टर बालेश्वर पासवान,सेवानिवृत प्रो0श्याम सुंदर प्रसाद ,दशरथ राणा ने पुष्पगुच्छ सम्मानित किया गया। प्राचार्य ने सचिव महोदय से सभी महाविद्यालय कर्मियों का परिचय करवाया। सचिव ने अपने संबोधन में कहा कि महाविद्यालय का विकास उनकी पहली प्राथमिकता होगी।

उन्होंने सभी कर्मियों को आपस में मिलजुल कर महाविद्यालय हित और विकास में कार्य करने को कहा। अनुशासन, पठन पाठन एवम बेहतर परीक्षा परिणाम सभी महाविद्यालय कर्मियों की प्राथमिकता होगी। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो0 ललित मोहन चौधरी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉक्टर मंसूर आलम फखरी, प्रो0 राकेश, प्रो0 लीलू रानी , प्रो0 मधुबाला, पुस्तकालय प्रभारी शिव कुमार सिंह,रफीक अंसारी, रामदेव रविदास,मुनेश्वर रजक, शुभम सौरभ,पुनीत राहुल सहित सभी शिक्षक एवम शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें