प्रतापपुर में डबल मर्डर का पुलिस ने किया उद्भेदन
प्रतापपुर में डबल मर्डर का पुलिस ने किया उद्भेदन,प्रतापपुर में डबल मर्डर का पुलिस ने किया उद्भेदन,प्रतापपुर में डबल मर्डर का पुलिस ने किया उद्भेदन,प्र
प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रतापपुर थाना क्षेत्र के बामी गांव में 14 दिसम्बर को देर रात में हुई डबल मर्डर में प्रतापपुर थाना पुलिस ने हत्या में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में चतरा जेल भेज दिया गया है। इस दोहरे हत्या कांड में शामिल संतोष भारती उर्फ पगला, विश्वनाथ भारती, विकास भारती, तीनों थाना क्षेत्र के बामी टोला हाथीसुड एवं चौथा वशिष्ठनगर थाना क्षेत्र के करैलीबार निवासी खुर्शीद मियां के पुत्र साबिर मियां को शुक्रवार को मेडिकल चेकअप के बाद न्यायिक हिरासत में चतरा जेल भेज दिया गया है। इस संबंध में घटना की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने बताएं कि गिरफ्तार अभियुक्तों के निशान देही पर बामी के ठाडही पहाड़ी से खून लगा हुआ टांगी बरामद किया गया है। आरोपियों ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि इसी टांगी से मार कर और पत्थर से कूचकर आशा देवी को और विकास यादव की हत्या किए हैं। और दोनों शवों को जमीन में दफन कर दिए थे। गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि आशा देवी और विकास यादव के साथ पिछले तीन सालों से से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कई बार मना करने पर भी नहीं माना तो 14 दिसम्बर को जैसे विकास बामी गांव पहुंचा वैसे ही उसे पकड़ लिया गया और आशा देवी को भी उसके घर से बुलाकर लाया गया और दोनों को हत्या कर दिया गया।
प्रतापपुर बामी गांव में दोहरे हत्याकांड का मास्टरमाइंड साबिर मियां हैं। साबिर मियां बामी गांव में कई वर्षों से एक छोटा सा किराना दुकान चलाता है और अफीम की खरीद फरोख्त और खेती कराता है। इसी बीच गांव के कोमल भुईयां की पत्नी आशा देवी साबिर के दुकान में हमेशा समान लेने आया करती थी। समान लेने के दौरान दोनों के बीच नैन मटका होने लगा और चार बच्चों की मां आशा देवी को साबिर से प्यार हो गया। इसी बीच एक म्यान में दो तलवार वाली कहावत इस घटना में शामिल हुआ और मेदवाडीह गांव से चतरा आने जाने के क्रम में विकास यादव को इस महिला के झांसे में आ गया और अब आशा देवी साबिर को छोड़कर विकास के साथ रंगरेलियां मनाने लगी, जो साबिर को नागवार गुजरा और गांव वालों को उकसा कर हत्या का साजिश रचकर 14 दिसम्बर को दोनों को पकड़ कर मौत का घाट उतार दिया।
इस दोहरे हत्याकांड का उद्भेदन करने और एक सप्ताह से गायब महिला और पुरुष को खोजने के लिए एक एसआईटी टीम की गठन किया गया था।
अभियान एसपी रित्विक श्रीवास्तव के नेतृत्व में एसआईटी टीम की गठन करते हुए दोनों शवों को बरामद किया गया और इस दोहरे हत्याकांड के मास्टरमाइंड साबिर मियां के साथ-साथ तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करने में सफलता मिली। इस एसआईटी टीम में अभियान एसपी रित्विक श्रीवास्तव के साथ-साथ एसडीपीओ संदीप कुमार सुमन, प्रशिक्षु एसडीपीओ बसिम रजा, सीआई अमरदीप कुमार, प्रतापपुर थाना प्रभारी कासिम अंसारी, पप्पु शर्मा हंटरगंज, तकनीकी शाखा के अधिकारी बिरेंद्र कुमार एवं प्रकाश कुमार यादव, के आलावा इस अभियान का हिस्सा रहे सहायक अवर निरीक्षक विनोद तिवारी, नंदलाल मुंडा, श्री राम दास, जुबली गुड़िया, प्रेम सांगा, कालीचरण बिरूआ आदि अन्य पुलिस अधिकारी इस अभियान में शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।