District Level Mining Task Force Meeting Held to Prevent Illegal Mining Transport and Storage जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsDistrict Level Mining Task Force Meeting Held to Prevent Illegal Mining Transport and Storage

जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक

जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक जिला स

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराSun, 30 March 2025 01:41 AM
share Share
Follow Us on
जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक

चतरा, प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में डीसी रमेश घोलप की अध्यक्षता में खनिजों के अवैध खनन परिवहन व भंडारण के रोकथाम को लेकर जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक की गई। बैठक में सर्वप्रथम 27 फरवरी 2025 में हुए जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक में अवैध खनन परिवहन व भंडारण के रोकथाम हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन की बिंदुवार समीक्षा की गई एवं आवश्यक कई दिशा निर्देश दिए गए। आम्रपाली परियोजनान्तर्गत सी०टी०ओ० में निहित सभी शर्तों का अनुपालन सख्ती के साथ सुनिश्चित करने हेतु महाप्रबंधक, आम्रपाली को निदेशित किया गया। समीक्षा के दौरान महाप्रबंधक, आम्रपाली को निदेशित किया गया कि परियोजनान्तर्गत रोड स्वैपिंग मशीन का अविलम्ब क्रय करते हुए कार्य प्रारंभ कराएं। महाप्रबंधक आम्रपाली-चन्द्रगुप्त एरिया के द्वारा बताया गया कि मशीन का क्रय हेतु मुख्यालय स्तर से निविदा आमंत्रित की गई है। 45 दिनों के अन्दर परियोजनानार्गत मशीन का अधिष्ठापन कर ली जाएगी। इस पर उपायुक्त, चतरा द्वारा उन्हे निदेशित किया गया कि अगली बैठक के पूर्व मशीन का अधिष्ठापन करते हुए इसकी सूचना जिला मुख्यालय को उपलब्ध करायेंगे। बैठक में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय, वन प्रमंडल पदाधिकारी उत्तरी राहुल मीणा, वन प्रमंडल पदाधिकारी दक्षिणी मुकेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा जहूर आलम, जिला खनन पदाधिकारी मनोज कुमार टोप्पो सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।