तीन एकड़ में लगे पोस्ता खेती को पुलिस और वन विभाग में किया नष्ट
तीन एकड़ में लगे पोस्ता खेती को पुलिस और वन विभाग में किया नष्ट तीन एकड़ में लगे पोस्ता खेती को पुलिस और वन विभाग में किया नष्ट तीन एकड़ में लगे पोस्ता ख
हंटरगंज निज प्रतिनिधि हंटरगंज के सजनी गांव के पूर्णापानी, लुकवापानी, बेरियाढोढा में एसपी विकास पांडे और डीएफओ राहुल मीणा के निर्देश पर शनिवार को वशिष्टनगर पुलिस, और वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पोस्ता खेती विनष्टीकरण अभियान चलाया गया। इस दौरान वन विभाग एवं गैर वन भूमि पर लगे करीब 3 एकड़ में पोस्ता की खेती को नष्ट किया गया। पोस्ता की खेती को ट्रैक्टर से जुताई कर नष्ट किया गया। खेती में शामिल लोग फरार हो गए। प्रभारी वनपाल मनीष कुमार ने बताया कि पोस्ता खेती करने वाले को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। हिदायत देने के बावजूद भी पोस्ता खेती करने वाले लोगों के मंसूबे पर पानी फेर दिया जाएगा। किसी भी कीमत पर क्षेत्र में पोस्ता की खेती नहीं होने दिया जाएगा। इसमें शामिल लोगों को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है। उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई से पोस्ता खेती करने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। अभियान में एसआई विद्यायक प्रसाद, वनरक्षी कपिलदेव प्रसाद मेहता, राजीव रंजन, रीतेश बाघला, सहित पुलिस बल के जवान और वनकर्मी शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।