मनरेगा से लगे बागवानी में आम के पेड़ों को काटा, न्याय की मांग
मनरेगा से लगे बागवानी में आम के पेड़ों को काटा, न्याय की मांग मनरेगा से लगे बागवानी में आम के पेड़ों को काटा, न्याय की मांग मनरेगा से लगे बागवानी में

टंडवा, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के वृन्दा मोड़ के समीप स्थित खाता संख्या 29 में स्थित भूमि पर मनरेगा के तहत लगाए गए आम बागवानी में लगे पेड़ पौधों को शरारती तत्वों ने जड़ से कटकर बर्बाद कर दिया है। यह घटना सोमवार की रात्रि की है। उक्त भूमि एवं बागवानी में लगे पेड़ पौधे कबरा पंचायत के खैल्हा गांव निवासी अशोक महतो के पूर्वजों का है। जिस पर लाभुक जयमंती देवी पति रामधन महतो,शिवन्ती देवी पति-भुनेश्वर महतो व पारो देवी पति-संजय महतो के नाम पर वर्ष 2019-20 व 2020-21 में मनरेगा योजना के तहत आम बागवानी लगाई गई थी। जिसमे आम के करीब तीन सौ फलदार पौधे लगाए गये थे। बागवानी लगने के बाद से ही लाभुक व उनके परिवार वालों के द्वारा देखभाल किया जा रहा था। लाभुक के चार-पांच वर्षों के कड़ी मेहनत के बाद बागवानी में लगे पौधो में फल लगे थे इसी बीच द सामाजिक तत्वों ने सभी पेड़ों को जड़ से कटकर नष्ट कर दिया। बागवानी में लगे पेड़ों के काटकर बर्बाद किए जाने की जानकारी मंगलवार को जैसे ही लाभुक को मिली तो मामले को लेकर अज्ञात लोगों के विरुद्ध आवेदन देकर टंडवा थाने में मामला दर्ज करवाकर कार्रवाई की मांग की गयी । मामले को लेकर पीड़िता जयमंती देवी ने बताया कि कड़ी मेहनत के बाद बागवानी में लगे पौधो को फल देने योग्य बनाया जिसे सोमवार की रात अज्ञात लोगों ने काटकर बर्बाद कर दिया है। मामले में आवेदन मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।