एनटीपीसी में रन फॉर डीएवी मैराथन का आयोजन
एनटीपीसी में रन फॉर डीएवी मैराथन का आयोजनएनटीपीसी में रन फॉर डीएवी मैराथन का आयोजनएनटीपीसी में रन फॉर डीएवी मैराथन का आयोजनएनटीपीसी में रन फॉर डीएवी म
टंडवा, निज प्रतिनिधि। गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर डीएवी पब्लिक स्कूल, नॉर्थ करणपुरा में कक्षा 4 से 9 तक के बच्चों के लिए "रन फॉर डीएवी" मैराथन का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य शांति, दया, करुणा और अच्छे स्वास्थ्य के महत्व को रेखांकित करना था। जिसमे 90 से अधिक बच्चों ने उत्साहपूर्वक इस प्रतियोगिता में भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत वार्म-अप सत्र से हुई। इस प्रतियोगिता मे शीर्ष 10 विजेताओं में श्रेयांश पांडे, साई राज, आलोक उरांव, प्रिंस कुमार व दिव्यांशु पांडेय तथा लड़कियों में अंतरा कुमारी गुप्ता, ऋषिका तिवारी, सीधी कुमारी, श्वेता कुमारी व ब्यूटी कुमारी का नाम शामिल हैं। इस मौके पर प्रधानाचार्य राजेश्वर सिंह ने स्वस्थ जीवनशैली और टीम वर्क के महत्व पर जोर दिया। मुख्य अतिथि अभिषेक आनंद, वरिष्ठ प्रबंधक (एचआर), एनटीपीसी ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।