लगातार बारिश से किसान चिंतित, फसलें बर्बाद होने का सता रहा है डर
लगातार बारिश से किसान चिंतित, फसलें बर्बाद होने का सता रहा है डरलगातार बारिश से किसान चिंतित, फसलें बर्बाद होने का सता रहा है डरलगातार बारिश से किसान
लावालौंग, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में दाना चक्रवात का व्यापक असर देखा जा रहा है। इसके प्रभाव के कारण क्षेत्र में मौसम का मिजाज बदल गया है। गुरुवार से लगातार हो रही झमाझम बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। चौक चौराहों और बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है। साथ ही सड़कों पर भी अन्य दिनों की अपेक्षा कम वाहन चल रहे हैं। उल्लेखनीय है कि चक्रवाती तूफान दाना के कारण क्षेत्र में मौसम का मिजाज गुरुवार से ही बदला हुआ है। जिसके कारण शुक्रवार से लोगों को गुलाबी ठंड का अहसास होने लगा है। लोग शुक्रवार को अपने घरों में दुबके रहे। वहीं इक्के दुखी लोग स्वेटर के साथ बाजार में निकले दिखाई दे रहे थे। दूसरी ओर किसान के लहलहाते धान के फसल तेज हवाओं तथा बारिश के कारण जमीन पर नतमस्तक हो गए हैं। इससे किसान चिंतित हैं। मौसम को देखकर लगता है, जैसे अभी अगले दो दिनों तक बारिश होती ही रहेगी। ऐसे में किसान काफी चिंतित दिखाई दे रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।