तंबाकू के खिलाफ इटखोरी में चला जांच अभियान
तंबाकू के खिलाफ इटखोरी में चला जांच अभियानसंशोधित- तंबाकू के खिलाफ इटखोरी में चला जांच अभियानसंशोधित- तंबाकू के खिलाफ इटखोरी में चला जांच अभियानसंशोधि
इटखोरी, निज प्रतिनिधि। इटखोरी बाजार में सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद बेचने के विरूद्ध जांच अभियान चलाया गया। जिसमें जिला छापामारी दल ने कुल 30 दुकानों की जांच की । जिसमें 9 दुकानदार तंबाकू बेचते पकड़े गये। जिनसे अर्थदण्ड के रूप में कुल 1450 रूपये की वसूली की गई। जिला परामर्शी तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम पदाधिकारी रश्मि दुबे ने बताया गया कि छापामारी के दौरान सभी दुकानों पर पाया गया कि लोग पोस्टर चिपका कर सिगरेट व अन्य तम्बाकू उत्पाद का प्रचार कर रहे है। यह एक अपराध है। आप किसी भी तंबाकू का प्रचार नहीं कर सकते है। छापामारी के दौरान सभी दुकानों से प्रचार वाले पोस्टर को हटाया गया । साथ ही सभी दुकानदारों को 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को तम्बाकू पदार्थ बेचना या बेचवाना कानूनन अपराध से संबंधित पोस्टर दुकानो में लगवाया गया। इस दौरान इटखोरी थाना खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार शर्मा, स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि रश्मि दुबे, जिला परामर्शी तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।