Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsConstruction Resumes on Incomplete Baksar River Bridge After 10 Years

10 वर्षो से बक्सा पुल निर्माण पर लगा ग्रहण हटा, पुल का निर्माण कार्य जारी

10 वर्षो से बक्सा पुल निर्माण पर लगा ग्रहण हटा, पुल का निर्माण कार्य जारी 10 वर्षो से बक्सा पुल निर्माण पर लगा ग्रहण हटा, पुल का निर्माण कार्य जारी 10

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराSat, 1 March 2025 04:47 AM
share Share
Follow Us on
10 वर्षो से बक्सा पुल निर्माण पर लगा ग्रहण हटा, पुल का निर्माण कार्य जारी

इटखोरी निज प्रतिनिधि इटखोरी मुहाने नदी बक्सा पुल के अधूरे निर्माण कार्य के ग्रहण का बादल अब जाकर छटा है , अधूरे पुल का निर्माण का कार्य री टेंडर के बाद बीएन इंटरप्राइजेज के द्वारा किया जा रहा है । अधूरे पुल के निर्माण होने से लोगों में खुशी का माहौल है । मालूम हो कि 10 वर्षो पूर्व मुहाने बक्सा नदी पुल का निर्माण कार्य आधा अधूरा ही हुआ था। इसके बाद रैयतों के मुआवजे की पेच में फस गया था लेकिन रैयतों को सरकार द्वारा मुआवजे की राशि मिलने पर पुल का निर्माण कार्य पुन: चालू कर दिया गया है । मालूम हो कि 10 वर्षों से पुल का कार्य रुका हुआ है सरकार ने भूमि का अधिग्रहण किया भी नहीं और टेंडर निकाल दिया था जिसके कारण पुल का पूरा निर्माण नहीं हो पाया था । इस दौरान रैयत व संवेदक में कई बार विवाद भी हुआ था । इसके पूर्व 2015 में रंजन कंस्ट्रक्शन के संवेदक स्वर्गीय विजय सिंह ने लिया था । कार्य रुकावट व लेट लतीफी के कारण काफी नुकसान भी हुआ । इसी अधूरे पुल निर्माण का कार्य के लिए फिर से लगभग एक करोड़ का ऑनलाइन री टेंडर बिना भूमि अधिग्रहण के ही विभाग द्वारा निकाला गया । पुन: रिटेंडर का कार्य बीएन इंटरप्राइजेज के द्वारा कुछ पिछले वर्ष ही लिया गया लेकिन भूमि अधिग्रहण नही होनें व रैयतों को मुआवजा नहीं देने के कारण फिर कार्य रुक गया था । इस मामले में बीएन इंटरप्राइजेज के राहुल कुमार नें कहा कि सरकार द्वारा पुन: पत्र मिलने पर कार्य को चालू किया गया है । रैयतों के मुआवजा का मामला के कारण कार्य मे बाधा उत्पन्न हुई थी अब तेजी से पुल का कार्य हो रहा है । इधर पुल नहीं बनने के कारण अंग्रेज जमाने के जर्जज पुल से वाहनों को गुजरना पड़ता है और वह भी सिंगल पुल से। एक तरफ से गाड़ी आती है तो दूसरे तरफ से गाड़ी को रोक देनी पड़ती है। गाड़ी जब पार करती है तब पूरा पुल झुला जैसा हिलने लगता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें