Construction of High-Level Bridges Approved in Simaria Constituency उज्ज्वल दास के अनुशंसा पर प्रखंड के तीन नदियों पर उच्चस्तरीय पुल का निर्माण, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsConstruction of High-Level Bridges Approved in Simaria Constituency

उज्ज्वल दास के अनुशंसा पर प्रखंड के तीन नदियों पर उच्चस्तरीय पुल का निर्माण

उज्ज्वल दास के अनुशंसा पर प्रखंड के तीन नदियों पर उच्चस्तरीय पुल का निर्माणउज्ज्वल दास के अनुशंसा पर प्रखंड के तीन नदियों पर उच्चस्तरीय पुल का निर्माण

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराSun, 30 March 2025 01:45 AM
share Share
Follow Us on
उज्ज्वल दास के अनुशंसा पर प्रखंड के तीन नदियों पर उच्चस्तरीय पुल का निर्माण

पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। शनिवार को सिमरिया विधायक उज्ज्वल दास के अनुशंसा पर प्रखंड के तीन नदियों पर उच्चस्तरीय पुल का निर्माण होगा, विधायक के अनुशंसा पर बरवाडीह पंचायत के बेलहर बड़की मठखायन नदी व बरवाडीह गांव के खावा नदी व नुनगांव पंचायत के नुनगांव नदी पर पुल व पत्थलगड्डा रेवा पुल के अलावे पत्थलगड्डा लंगड़ी बाड़ी में बहुद्देशीय सामुदायिक भवन निर्माण के लिए स्थल चयन किया गया है। इन अनुशंसित नदियों पर ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल चतरा के इंजीनियरों ने पुल निर्माण के लिए स्थल का निरीक्षण किया, विधायक श्री दास ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में सुगम आवागमन के लिए सड़क, पुल-पुलियों के निर्माण के लिए अनुशंसा किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्रामीणों द्वारा मिले जानकारी के अनुसार विभिन्न समस्याओं का समाधान किया जाएगा, स्थल निरीक्षण के दौरान भाजपा नेता हरीश दांगी, अरविंद कुमार, बीरबल दांगी, तिलेश्वर राणा, बिनोद सिंह, पिंटू सिंह, नीतीश कुमार, शिशुपाल कुमार, कैलाश यादव, सुदर्शन सिंह, अनिल दांगी, भुवनेश्वर रविदास समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।